{"_id":"691b760f534627d50001ec36","slug":"girls-should-remain-fearless-if-there-is-any-apprehension-of-something-untoward-happening-then-complain-basti-news-c-207-1-bst1006-147887-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: निडर होकर रहें छात्राएं...अनहोनी की हो आशंका तो करें शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: निडर होकर रहें छात्राएं...अनहोनी की हो आशंका तो करें शिकायत
विज्ञापन
महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करती पुलिस। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
बस्ती। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले भर में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्राओं को उनके अधिकार बताया गए। कहा कि छात्राएं निडर होकर रहें। यदि उन्हें किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका लगे तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें। पुलिस नाम-पता गोपनीय रखते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
हर्रैया थाने की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम रमया में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण, हेल्पलाइन नंबरों आदि के बारे में जागरूक किया। मुंडेरवा थाने की टीम ने ग्राम उमरी अहरा में महिलाओं-बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
परसरामपुर थाने की टीम ने कस्बे में बहू-बेटी सम्मेलन कर महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान भी चलाया।
-- -- -
एंटी रोमियो टीम ने साजनखोर में महिलाओं को दिया पंफलेट
बस्ती की एंटी रोमियो टीम ने ग्राम साजनखोर में महिलाओं ओर बालिकाओं को पंफलेट वितरित कर नारी सशक्तीकरण, हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध, विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी दी। कलवारी पुलिस ने ग्राम उमरिया में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं-बालिकाओं को गुड-टच बैड-टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी।
Trending Videos
हर्रैया थाने की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम रमया में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण, हेल्पलाइन नंबरों आदि के बारे में जागरूक किया। मुंडेरवा थाने की टीम ने ग्राम उमरी अहरा में महिलाओं-बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परसरामपुर थाने की टीम ने कस्बे में बहू-बेटी सम्मेलन कर महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान भी चलाया।
एंटी रोमियो टीम ने साजनखोर में महिलाओं को दिया पंफलेट
बस्ती की एंटी रोमियो टीम ने ग्राम साजनखोर में महिलाओं ओर बालिकाओं को पंफलेट वितरित कर नारी सशक्तीकरण, हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध, विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी दी। कलवारी पुलिस ने ग्राम उमरिया में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं-बालिकाओं को गुड-टच बैड-टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों की जानकारी दी।