{"_id":"691b75a54e26d1c5820d21ca","slug":"sports-week-begins-players-show-enthusiasm-basti-news-c-207-1-bst1006-147883-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: खेल सप्ताह का शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: खेल सप्ताह का शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरपुर (वि.)। लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर अकसड़ा बेइली में स्थित बीडी ग्लोबल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में खेल सप्ताह का शुभारंभ महादेवा के विधायक दूधराम ने मशाल देकर किया।
प्रबंधक ई श्यामलाल चौधरी ने कहा कि खेल सप्ताह का समापन शनिवार को होगा। इस दौरान खो-खो, लंबी और ऊंचीकूद, कबड्डी, वालीबॉल, रस्साकस्सी, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक सहित अन्य खेल आयोजित होंगे।
इस दौरान प्रधानाचार्य रश्मी सिंह चंदेल, शोभा देवी, अद्या प्रसाद चौधरी, सुनील चौधरी, शीतला प्रसाद, प्रेमचंद, विक्रम चौधरी, संजय सिंह, सरिता सिंह, अर्चना पाण्डेय, अंजू पांडेय, महेश चौधरी, शीला पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रबंधक ई श्यामलाल चौधरी ने कहा कि खेल सप्ताह का समापन शनिवार को होगा। इस दौरान खो-खो, लंबी और ऊंचीकूद, कबड्डी, वालीबॉल, रस्साकस्सी, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक सहित अन्य खेल आयोजित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान प्रधानाचार्य रश्मी सिंह चंदेल, शोभा देवी, अद्या प्रसाद चौधरी, सुनील चौधरी, शीतला प्रसाद, प्रेमचंद, विक्रम चौधरी, संजय सिंह, सरिता सिंह, अर्चना पाण्डेय, अंजू पांडेय, महेश चौधरी, शीला पाण्डेय आदि मौजूद रहे।