सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   Hotelier kidnapped in broad daylight, beaten up and abandoned in Hasinabad by gangsters

Basti News: होटल व्यवसायी का दिनदहाड़े अपहरण, पिटाई कर हसीनाबाद में छोड़ भागे दबंग

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
Hotelier kidnapped in broad daylight, beaten up and abandoned in Hasinabad by gangsters
सीएचसी में भर्ती होटल व्यवसायी। संवाद
विज्ञापन
हर्रैया। अमारी बाजार के एक होटल व्यवसायी का दबंगों ने पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद बाजार में दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई वारदात की पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।
Trending Videos

आरोप है कि मारपीट करते हुए परशुरामपुर थाना क्षेत्र के शृंगिनारी बाजार से होते हुए नरसिंह पुर चौराहे पर आए और दहशत कायम करने के लिए कार की सनरूफ खोलकर असलहा सटाकर व्यवसायी को हाथ जोड़कर खड़ा होने के लिए मजबूर किया। इसके बाद हसीनाबाद बाजार में छोड़ कर भाग गए। व्यवसायी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई हरिओम की तहरीर पर तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे बेचू गांव निवासी हरिकेश यादव (27) का कहना है कि उसका अमारी बाजार में होटल है। बुधवार की रात करीब आठ बजे उसका दोस्त लजघटा गांव निवासी अभिमन्यु सिंह एक अन्य शख्स के साथ उसके होटल पर आए थे।
उस समय बांसगांव अजगरा निवासी विनोद चौधरी का अभिमन्यु के मोबाइल पर फोन आया। दोनों में गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद अभिमन्यु घर चला गया। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे वह होटल पर आया और फिर अपनी कार धुलवाने हसीनाबाद बाजार चला गया।
होटल व्यवसायी का आरोप है कि दोपहर करीब एक बजे दो कार में सवार होकर विनोद चौधरी अपने गांव के सोनू चौधरी, नगरा बदली गांव निवासी आदित्य वर्मा व आठ-दस की संख्या में युवक हसीनाबाद पहुंचे। उन्हें लाठी-डंडे से लैस देख वह अपनी कार का दरवाजा और शीशा बंदकर अंदर बैठ गया।
आरोपियों ने धमकाते हुए बाहर निकलने को कहा, मगर उसने दरवाजा नहीं खोला। डंडे से शीशा तोड़कर उसे बाहर खींचकर पीटने लगे। कार में लादकर उसे परसा चौराहे से आगे एक सुनसान भट्ठे पर ले गए, जहां पिटाई कर उसका वीडियो भी बनाया। वहां से उसे शृंगिनारी से श्रीपतिपुर जाने वाली सड़क से होते हुए चौराहे पर लाए। पीड़ित के अनुसार, यहां विनोद ने पिस्टल सटाकर उसे कार की सनरूफ खोलकर हाथ जोड़कर खड़ा होने के लिए मजबूर किया। यहां से करीब पांच किमी हसीनाबाद बाजार तक उसे इसी हालत में घुमाते हुए ले जाकर चौराहे पर छोड़ दिया। पीड़ित ने अपने मोबाइल से आपबीती दोस्तों व परिजनों को बताई। पुलिस को भी सूचना दी। आरोप है कि उसके होटल पर अभिमन्यु के आने से आरोपी उससे खार खाए हुए थे।
वारदात की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, पैकोलिया प्रभारी कृष्ण कुमार साहू व परशुरामपुर प्रभारी विश्व मोहन राय सीएचसी पहुंचे और पीड़ित से वारदात की जानकारी ली। पैकोलिया के थानेदार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed