{"_id":"697bc01af0aff07edf0529c6","slug":"hotelier-kidnapped-in-broad-daylight-beaten-up-and-abandoned-in-hasinabad-by-gangsters-basti-news-c-207-1-bst1006-152141-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: होटल व्यवसायी का दिनदहाड़े अपहरण, पिटाई कर हसीनाबाद में छोड़ भागे दबंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: होटल व्यवसायी का दिनदहाड़े अपहरण, पिटाई कर हसीनाबाद में छोड़ भागे दबंग
विज्ञापन
सीएचसी में भर्ती होटल व्यवसायी। संवाद
विज्ञापन
हर्रैया। अमारी बाजार के एक होटल व्यवसायी का दबंगों ने पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद बाजार में दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई वारदात की पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।
आरोप है कि मारपीट करते हुए परशुरामपुर थाना क्षेत्र के शृंगिनारी बाजार से होते हुए नरसिंह पुर चौराहे पर आए और दहशत कायम करने के लिए कार की सनरूफ खोलकर असलहा सटाकर व्यवसायी को हाथ जोड़कर खड़ा होने के लिए मजबूर किया। इसके बाद हसीनाबाद बाजार में छोड़ कर भाग गए। व्यवसायी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई हरिओम की तहरीर पर तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे बेचू गांव निवासी हरिकेश यादव (27) का कहना है कि उसका अमारी बाजार में होटल है। बुधवार की रात करीब आठ बजे उसका दोस्त लजघटा गांव निवासी अभिमन्यु सिंह एक अन्य शख्स के साथ उसके होटल पर आए थे।
उस समय बांसगांव अजगरा निवासी विनोद चौधरी का अभिमन्यु के मोबाइल पर फोन आया। दोनों में गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद अभिमन्यु घर चला गया। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे वह होटल पर आया और फिर अपनी कार धुलवाने हसीनाबाद बाजार चला गया।
होटल व्यवसायी का आरोप है कि दोपहर करीब एक बजे दो कार में सवार होकर विनोद चौधरी अपने गांव के सोनू चौधरी, नगरा बदली गांव निवासी आदित्य वर्मा व आठ-दस की संख्या में युवक हसीनाबाद पहुंचे। उन्हें लाठी-डंडे से लैस देख वह अपनी कार का दरवाजा और शीशा बंदकर अंदर बैठ गया।
आरोपियों ने धमकाते हुए बाहर निकलने को कहा, मगर उसने दरवाजा नहीं खोला। डंडे से शीशा तोड़कर उसे बाहर खींचकर पीटने लगे। कार में लादकर उसे परसा चौराहे से आगे एक सुनसान भट्ठे पर ले गए, जहां पिटाई कर उसका वीडियो भी बनाया। वहां से उसे शृंगिनारी से श्रीपतिपुर जाने वाली सड़क से होते हुए चौराहे पर लाए। पीड़ित के अनुसार, यहां विनोद ने पिस्टल सटाकर उसे कार की सनरूफ खोलकर हाथ जोड़कर खड़ा होने के लिए मजबूर किया। यहां से करीब पांच किमी हसीनाबाद बाजार तक उसे इसी हालत में घुमाते हुए ले जाकर चौराहे पर छोड़ दिया। पीड़ित ने अपने मोबाइल से आपबीती दोस्तों व परिजनों को बताई। पुलिस को भी सूचना दी। आरोप है कि उसके होटल पर अभिमन्यु के आने से आरोपी उससे खार खाए हुए थे।
वारदात की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, पैकोलिया प्रभारी कृष्ण कुमार साहू व परशुरामपुर प्रभारी विश्व मोहन राय सीएचसी पहुंचे और पीड़ित से वारदात की जानकारी ली। पैकोलिया के थानेदार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।
Trending Videos
आरोप है कि मारपीट करते हुए परशुरामपुर थाना क्षेत्र के शृंगिनारी बाजार से होते हुए नरसिंह पुर चौराहे पर आए और दहशत कायम करने के लिए कार की सनरूफ खोलकर असलहा सटाकर व्यवसायी को हाथ जोड़कर खड़ा होने के लिए मजबूर किया। इसके बाद हसीनाबाद बाजार में छोड़ कर भाग गए। व्यवसायी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई हरिओम की तहरीर पर तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे बेचू गांव निवासी हरिकेश यादव (27) का कहना है कि उसका अमारी बाजार में होटल है। बुधवार की रात करीब आठ बजे उसका दोस्त लजघटा गांव निवासी अभिमन्यु सिंह एक अन्य शख्स के साथ उसके होटल पर आए थे।
उस समय बांसगांव अजगरा निवासी विनोद चौधरी का अभिमन्यु के मोबाइल पर फोन आया। दोनों में गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद अभिमन्यु घर चला गया। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे वह होटल पर आया और फिर अपनी कार धुलवाने हसीनाबाद बाजार चला गया।
होटल व्यवसायी का आरोप है कि दोपहर करीब एक बजे दो कार में सवार होकर विनोद चौधरी अपने गांव के सोनू चौधरी, नगरा बदली गांव निवासी आदित्य वर्मा व आठ-दस की संख्या में युवक हसीनाबाद पहुंचे। उन्हें लाठी-डंडे से लैस देख वह अपनी कार का दरवाजा और शीशा बंदकर अंदर बैठ गया।
आरोपियों ने धमकाते हुए बाहर निकलने को कहा, मगर उसने दरवाजा नहीं खोला। डंडे से शीशा तोड़कर उसे बाहर खींचकर पीटने लगे। कार में लादकर उसे परसा चौराहे से आगे एक सुनसान भट्ठे पर ले गए, जहां पिटाई कर उसका वीडियो भी बनाया। वहां से उसे शृंगिनारी से श्रीपतिपुर जाने वाली सड़क से होते हुए चौराहे पर लाए। पीड़ित के अनुसार, यहां विनोद ने पिस्टल सटाकर उसे कार की सनरूफ खोलकर हाथ जोड़कर खड़ा होने के लिए मजबूर किया। यहां से करीब पांच किमी हसीनाबाद बाजार तक उसे इसी हालत में घुमाते हुए ले जाकर चौराहे पर छोड़ दिया। पीड़ित ने अपने मोबाइल से आपबीती दोस्तों व परिजनों को बताई। पुलिस को भी सूचना दी। आरोप है कि उसके होटल पर अभिमन्यु के आने से आरोपी उससे खार खाए हुए थे।
वारदात की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, पैकोलिया प्रभारी कृष्ण कुमार साहू व परशुरामपुर प्रभारी विश्व मोहन राय सीएचसी पहुंचे और पीड़ित से वारदात की जानकारी ली। पैकोलिया के थानेदार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।
