{"_id":"697bbfd7a3f8aba2850099cb","slug":"owner-of-bogus-firm-ganpati-pharma-arrested-in-codeine-containing-syrup-case-basti-news-c-207-1-bst1006-152137-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: कोडीनयुक्त सिरप मामले में बोगस फर्म गणपति फार्मा का मालिक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: कोडीनयुक्त सिरप मामले में बोगस फर्म गणपति फार्मा का मालिक गिरफ्तार
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में कोडीनयुक्त सिरप का मास्टरमाइंड। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
बस्ती। गणपति फार्मा के नाम से बोगस फर्म बनाकर 1.72 लाख शीशी कोडीनयुक्त कफ सिरप खपाने के आरोपी पंकज कुमार को पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्म संचालित करने वाला पंकज मूल रूप से वाराणसी के थाना आदमपुर के ए-3/134 त्रिलोचन बाजार का रहने वाला है।
एएसपी श्यामकांत ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाराणसी के रहने वाले पंकज ने बस्ती में फर्जी पते की आईडी पर दवा एजेंसी का पंजीकरण कराया था और कोडीनयुक्त सिरप की बड़े पैमाने पर सप्लाई कर रहा था। उसके नाम से पंजीकृत फर्म गणपति फार्मा ग्राउंड फ्लोर, जामा मस्जिद रहमतगंज, गांधीनगर, बस्ती के पते पर संचालित बताई गई थी। उसके पहचान पत्र पर नाम पंकज पुत्र पुतुल साहनी और पता दुर्गा मंदिर चौराहा, हंडिया, जनपद बस्ती लिखा गया था।
औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार की जांच में जब यह पता चला कि बस्ती में गणपति फार्मा दवा एजेंसी ने चार फर्मों से 1.72 लाख शीशी कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद करके सप्लाई की है तो 8 दिसंबर को कोतवाली में उन्होंने बीएनएस की धारा 276, 277, 278, 318(4), 338, 336(3), 340(2) व 8(C)/ 21(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत संचालक पंकज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
जांच में एजेंसी के पंजीकरण और जीएसटी में लगाए गए दस्तावेज फर्जी मिले। इसके बाद पुलिस फर्म के संचालक की तलाश में थी। गिरफ्तारी के लिए एसआईटी भी गठित की गई। बस्ती में उसका ठौर ठिकाना कहीं नहीं मिला। जांच में उसके वाराणसी से जुड़े होने की बात सामने आई थी।
एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार को उसे रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पंकज की आईडी में नाम और पिता का नाम सही मिला है। उसने आईडी में केवल पता बदलकर गणपति फार्मा के नाम से फर्म का पंजीकरण कराया था। इसके बाद उसी फर्म के जरिये कोडीनयुक्त सिरप का धंधा कर रहा था।
Trending Videos
एएसपी श्यामकांत ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाराणसी के रहने वाले पंकज ने बस्ती में फर्जी पते की आईडी पर दवा एजेंसी का पंजीकरण कराया था और कोडीनयुक्त सिरप की बड़े पैमाने पर सप्लाई कर रहा था। उसके नाम से पंजीकृत फर्म गणपति फार्मा ग्राउंड फ्लोर, जामा मस्जिद रहमतगंज, गांधीनगर, बस्ती के पते पर संचालित बताई गई थी। उसके पहचान पत्र पर नाम पंकज पुत्र पुतुल साहनी और पता दुर्गा मंदिर चौराहा, हंडिया, जनपद बस्ती लिखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार की जांच में जब यह पता चला कि बस्ती में गणपति फार्मा दवा एजेंसी ने चार फर्मों से 1.72 लाख शीशी कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद करके सप्लाई की है तो 8 दिसंबर को कोतवाली में उन्होंने बीएनएस की धारा 276, 277, 278, 318(4), 338, 336(3), 340(2) व 8(C)/ 21(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत संचालक पंकज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
जांच में एजेंसी के पंजीकरण और जीएसटी में लगाए गए दस्तावेज फर्जी मिले। इसके बाद पुलिस फर्म के संचालक की तलाश में थी। गिरफ्तारी के लिए एसआईटी भी गठित की गई। बस्ती में उसका ठौर ठिकाना कहीं नहीं मिला। जांच में उसके वाराणसी से जुड़े होने की बात सामने आई थी।
एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार को उसे रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पंकज की आईडी में नाम और पिता का नाम सही मिला है। उसने आईडी में केवल पता बदलकर गणपति फार्मा के नाम से फर्म का पंजीकरण कराया था। इसके बाद उसी फर्म के जरिये कोडीनयुक्त सिरप का धंधा कर रहा था।
