{"_id":"6924b04d0143d41e460bd679","slug":"public-representatives-surrounded-bank-officials-for-not-approving-the-loan-basti-news-c-207-1-bst1001-148300-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ऋण स्वीकृति न करने पर जनप्रतिनिधियों ने की बैंक अधिकारियों की घेराबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ऋण स्वीकृति न करने पर जनप्रतिनिधियों ने की बैंक अधिकारियों की घेराबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। जिला परामर्श दात्री समिति/ जिला पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने की। इस दौरान विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में बैंकों द्वारा ऋण न स्वीकृति किए जाने का मुद्दा छाया रहा। सीडीओ के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने बकायदे अस्वीकृति ऋण फाइलों उद्धरण देते हुए बैंक अधिकारियों का घेराव किया।
विधायक प्रतिनिधि पं. सरोज मिश्र और एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि तमाम बैंकों में जिला उद्योग केंद्र से अग्रसारित रोजगार संबंधी ऋण की फाइलें निरस्त कर दी जा रही है। आवेदक को स्पष्ट कारण भी नहीं बताया जा रहा है। शुरूआत में ऋण स्वीकृति करने का आश्वासन देकर आवेदकों को दौड़ाया भी जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि फूलचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआई के शाखा प्रबंधक यदि ऋण स्वीकृति करना चाहते भी है तो उनसे ऊपर के अधिकारी उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं।
वहीं एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने नगर बाजार एसबीआई में आवेदक मनोरमा शुक्ला का ऋण न स्वीकृति किए जाने का मुद्दा उठाया। डूडा की तरफ से यूनियन बैंक द्वारा लगभग दो दर्जन ऋण फाइलों को लंबित रखने की बात कहीं गई। इस सीडीओ काफी नाराज हुए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि पिछली बैठक की कार्यवृत्ति में जो शिकायतें प्राप्त हुई थी, उसके सापेक्ष अनुपालन आख्या को विस्तार पूर्वक बैठक में लेकर उपस्थित हो। ऋण संबंधी आवेदन का त्वरित निस्तारण होना चाहिए।
बाद में नाबार्ड के तहत संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2026-27 की बुकलेट का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सोनकर, मो. सलीम, लीड बैंक अधिकारी आरएन मौर्य, नाबार्ड के मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक प्रतिनिधि पं. सरोज मिश्र और एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि तमाम बैंकों में जिला उद्योग केंद्र से अग्रसारित रोजगार संबंधी ऋण की फाइलें निरस्त कर दी जा रही है। आवेदक को स्पष्ट कारण भी नहीं बताया जा रहा है। शुरूआत में ऋण स्वीकृति करने का आश्वासन देकर आवेदकों को दौड़ाया भी जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि फूलचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआई के शाखा प्रबंधक यदि ऋण स्वीकृति करना चाहते भी है तो उनसे ऊपर के अधिकारी उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने नगर बाजार एसबीआई में आवेदक मनोरमा शुक्ला का ऋण न स्वीकृति किए जाने का मुद्दा उठाया। डूडा की तरफ से यूनियन बैंक द्वारा लगभग दो दर्जन ऋण फाइलों को लंबित रखने की बात कहीं गई। इस सीडीओ काफी नाराज हुए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि पिछली बैठक की कार्यवृत्ति में जो शिकायतें प्राप्त हुई थी, उसके सापेक्ष अनुपालन आख्या को विस्तार पूर्वक बैठक में लेकर उपस्थित हो। ऋण संबंधी आवेदन का त्वरित निस्तारण होना चाहिए।
बाद में नाबार्ड के तहत संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2026-27 की बुकलेट का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सोनकर, मो. सलीम, लीड बैंक अधिकारी आरएन मौर्य, नाबार्ड के मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।