{"_id":"6941b63e26e36da1e9046964","slug":"sandeep-had-left-with-the-bus-after-babas-brahmabhoj-basti-news-c-207-1-bst1001-149601-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: बाबा के ब्रह्मभोज के बाद बस लेकर निकला था संदीप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: बाबा के ब्रह्मभोज के बाद बस लेकर निकला था संदीप
विज्ञापन
बस चालक मृतक संदीप की फाइल फोटो।
विज्ञापन
बस्ती। रुधौली से बस लेकर आगे बढ़ने के बाद गांव के समीप पहुंचते ही संदीप ने एक ढाबे पर बस खड़ी कर दी थी। यहां कुछ देर चाय पीकर समय गुजारने के बाद फिर संदीप बस लेकर रवाना हुआ।
इसी के 25-30 मिनट के बाद बस्ती पहुंचने से पहले बरगदवा गांव के निकट हादसा हो गया। इसमें घर के कमाऊ बेटे संदीप की मौत हो गई।
यह दास्तां सुनाई संदीप पांडेय के गांव रुधौली थाना क्षेत्र के अनदेउरा के ही उनके दोस्त राजकुमार यादव ने। घटना की जानकारी के बाद राजकुमार अगले सुबह हादसा स्थल बरगदवा पहुंचा। बस और ट्रक की हालत देखने के बाद उसके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी। बताया कि संदीप से उसकी गहरी दोस्ती थी।
संदीप के बाबा की हाल ही में मृत्यु हो गई थी। तीन दिन पहले उनका ब्रह्मभोज हुआ है। इसी के बाद संदीप खाली होकर घर से कमाने के लिए निकला था। इसके बाद शव की जानकारी करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा।
यहां संदीप के पिता हरिप्रसाद और बड़े भाई सनोज पांडेय मौजूद मिले। पिता बेसुध खड़े रहे। पूछने पर उन्होंने बताया कि संदीप ही घर का कमाऊ लड़का था। मैं और बड़े बेटे घर पर ही रहते हैं।
सोमवार की सुबह वह बस चलाने की बात कहकर संदीप घर से निकला था। हम लोगों को यह नहीं मालूम था अब दोबारा वह घर लौटकर नहीं आएगा। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। यह कहते हुए पिता हरिप्रसाद रो पड़ते हैं।
कहा कि इससे बड़ा आघात उनके जीवन में और क्या हो सकता है। अभी तीन दिन पहले पिता का ब्रह्मभोज किया और इसके बाद जवान बेटे की भी मौत सामने आ गई।
Trending Videos
इसी के 25-30 मिनट के बाद बस्ती पहुंचने से पहले बरगदवा गांव के निकट हादसा हो गया। इसमें घर के कमाऊ बेटे संदीप की मौत हो गई।
यह दास्तां सुनाई संदीप पांडेय के गांव रुधौली थाना क्षेत्र के अनदेउरा के ही उनके दोस्त राजकुमार यादव ने। घटना की जानकारी के बाद राजकुमार अगले सुबह हादसा स्थल बरगदवा पहुंचा। बस और ट्रक की हालत देखने के बाद उसके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी। बताया कि संदीप से उसकी गहरी दोस्ती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदीप के बाबा की हाल ही में मृत्यु हो गई थी। तीन दिन पहले उनका ब्रह्मभोज हुआ है। इसी के बाद संदीप खाली होकर घर से कमाने के लिए निकला था। इसके बाद शव की जानकारी करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा।
यहां संदीप के पिता हरिप्रसाद और बड़े भाई सनोज पांडेय मौजूद मिले। पिता बेसुध खड़े रहे। पूछने पर उन्होंने बताया कि संदीप ही घर का कमाऊ लड़का था। मैं और बड़े बेटे घर पर ही रहते हैं।
सोमवार की सुबह वह बस चलाने की बात कहकर संदीप घर से निकला था। हम लोगों को यह नहीं मालूम था अब दोबारा वह घर लौटकर नहीं आएगा। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। यह कहते हुए पिता हरिप्रसाद रो पड़ते हैं।
कहा कि इससे बड़ा आघात उनके जीवन में और क्या हो सकता है। अभी तीन दिन पहले पिता का ब्रह्मभोज किया और इसके बाद जवान बेटे की भी मौत सामने आ गई।
