{"_id":"697bbf7fa34ba105fd0697d3","slug":"the-duty-chart-will-be-ready-in-the-first-week-of-february-basti-news-c-207-1-bst1006-152158-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: फरवरी के प्रथम सप्ताह में तैयार हो जाएगा ड्यूटी चार्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: फरवरी के प्रथम सप्ताह में तैयार हो जाएगा ड्यूटी चार्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। यूपी बोर्ड परीक्षा अब नजदीक आ गई है। प्रैक्टिकल परीक्षा दो फरवरी को समाप्त हो जाएगी। इसके 15 दिन बाद से मुख्य परीक्षा शुरू होने वाली है। इसको लेकर विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षकों की सूची मंगा ली गई है। बीएसए से परिषदीय शिक्षकों की भी सूची मांगी गई है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में कक्ष निरीक्षकों और सह केंद्र व्यवस्थापकों का ड्यूटी चार्ट तैयार हो जाएगा। डीआईओएस संजय सिंह ने परीक्षा के मद्देनजर 30 जनवरी को जीजीआईसी में सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक भी बुलाई है। इसमें शुचितापूर्ण परीक्षा कराने की रणनीति तय की जाएगी।
वहीं डीआईओएस कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी तैयार कराया जा रहा है। इसमें 15 से 20 कंप्यूटर वाईफाई सुविधा से आच्छादित किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में होने वाली परीक्षा की लाइव निगरानी इस कंट्रोल रूम से की जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक के साथ सह केंद्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए जाएंगे। यह दूसरे विद्यालयों के शिक्षक या प्रधानाचार्य होंगे।
इसके अलावा कक्ष निरीक्षक भी दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को बनाया जाएगा। एक कक्ष में कम से कम दो निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनकी निगरानी में परीक्षा होगी। पांच से सात सचल दल का गठन भी किया जाएगा। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्टे्रट की ड्यूटी डीएम की अध्यक्षता निर्धारित की जाएगी। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे।
Trending Videos
वहीं डीआईओएस कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी तैयार कराया जा रहा है। इसमें 15 से 20 कंप्यूटर वाईफाई सुविधा से आच्छादित किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में होने वाली परीक्षा की लाइव निगरानी इस कंट्रोल रूम से की जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक के साथ सह केंद्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए जाएंगे। यह दूसरे विद्यालयों के शिक्षक या प्रधानाचार्य होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा कक्ष निरीक्षक भी दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को बनाया जाएगा। एक कक्ष में कम से कम दो निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनकी निगरानी में परीक्षा होगी। पांच से सात सचल दल का गठन भी किया जाएगा। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्टे्रट की ड्यूटी डीएम की अध्यक्षता निर्धारित की जाएगी। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे।
