{"_id":"696fd2a26d66afa3f50e8c64","slug":"there-was-a-fire-in-the-roof-and-everything-was-burnt-basti-news-c-207-1-bst1026-151621-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: छप्पर में लगी आग सारा सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: छप्पर में लगी आग सारा सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लालगंज। थाना क्षेत्र के बारीघाट गांव में धूपई निषाद के छप्पर में लगी आग से छह बकरियों की झुलस कर मौत हो गई। दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गई है। इसके अलावा घर के सामान भी जलकर राख हो गए। धुपई निषाद ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से उनके छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें बगल के घारी में फैल गई। ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक छप्पर में बंधी छह बकरियां झुलस कर मर चुकी थीं।
आग से छप्पर में रखी घरेलु सामान, पांच क्विंटल गेहूं और धान, तीन साइकिल आदि जल गए। हल्का लेखपाल बैजनाथ पटेल ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। जांच रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजने की बात कही। संवाद
Trending Videos
आग से छप्पर में रखी घरेलु सामान, पांच क्विंटल गेहूं और धान, तीन साइकिल आदि जल गए। हल्का लेखपाल बैजनाथ पटेल ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। जांच रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजने की बात कही। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
