{"_id":"687f4609dec8dbbe8e042440","slug":"three-children-died-due-to-drowning-in-basti-they-had-drowned-in-the-water-filled-in-the-pit-of-the-field-2025-07-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: सुबह घर से निकले थे खेलने, शाम को पहुंची मौत की खबर- खेत के गड्ढे में भरे पानी में डूब गए 3 बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: सुबह घर से निकले थे खेलने, शाम को पहुंची मौत की खबर- खेत के गड्ढे में भरे पानी में डूब गए 3 बच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 22 Jul 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव के पास स्थित तालाब के किनारे बच्चों की चप्पलें और साइकिल मिली। सुबह तीनों का उतराया हुआ शव मिला। बताया जा रहा है कि खेत से जेसीबी लगाकर काफी मिट्टी खोदाई की गई थी। काफ़ी गहरा गड्ढा बन गया था जिसका बच्चों को अंदाजा नहीं थे।

रोते-बिलखते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पुरानी बस्ती क्षेत्र के लोहरौली गांव के तीन बच्चों की बुधवार शाम को खेत के गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान विराट विश्वकर्मा (8 वर्ष), आदित्य विश्वकर्मा (10 वर्ष) और आयुष विश्वकर्मा (7 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

Trending Videos
सोमवार शाम करीब 6 बजे वे साइकिल से घर से निकले। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के पास स्थित तालाब के किनारे बच्चों की चप्पलें और साइकिल मिली। सुबह तीनों का उतराया हुआ शव मिला। बताया जा रहा है कि खेत से जेसीबी लगाकर काफी मिट्टी खोदाई की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफ़ी गहरा गड्ढा बन गया था जिसका बच्चों को अंदाजा नहीं थे। तीनों उसमें डूब गए। तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। एसपी अभिनन्दन ने मौके का निरीक्षण कर परिवार के लोगों से बातचीत की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।