{"_id":"658eb779f124e4e41f0d7c4a","slug":"union-railway-minister-ashwani-vaishnav-mp-attended-khel-mahakumbh-as-chief-guest-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेल मंत्री बोले: पीएम के नेतृत्व में वर्ल्ड क्लास के बनाए जा रहे 1300 रेलवे स्टेशन, तेजी से बिछ रहे रेल ट्रैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेल मंत्री बोले: पीएम के नेतृत्व में वर्ल्ड क्लास के बनाए जा रहे 1300 रेलवे स्टेशन, तेजी से बिछ रहे रेल ट्रैक
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 29 Dec 2023 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सांसद खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दुनिया के किसी भी विकसित देश की तकनीक अपनाए बगैर अपने दम पर क्लास वन की ट्रेन वंदे भारत का निर्माण किया।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सांसद खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देश के 13 सौ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाया जा रहा है। इसमें बस्ती का रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। रेल पटरियां भी तेजी से बिछाई जा रही हैं। साढ़े नौ साल के भीतर 3700 किमी नई रेल लाइन बनाई गई। देश में प्रतिदिन 14 किमी नया रेल ट्रैक बिछ रहा है। 2030 तक रेल यात्रियों को वेटिंग की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

Trending Videos
रेल मंत्री शुक्रवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के समापन अवसर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 के पहले लोग रेलवे का मतलब दूध देने वाली गाय समझते रहे। जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें तो उन्होंने सबसे पहले रेलवे के अमूलचूल परिवर्तन का प्रयास शुरू किया। उनके पहले इतने बड़े भारत देश में रेल बजट मात्र 35 हजार करोड़ रुपये का हुआ करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदी के अमृत काल युग में यह बढ़कर दो लाख 40 हजार करोड़ रुपये का हो गया। इसमें सबसे बड़े प्रदेश यूपी का हिस्सा सबसे अधिक 17 हजार करोड़ रुपये हैं। इसके पहले महज 11 सौ करोड़ रुपये यूपी रेलवे के हिस्से आता रहा। इसके अलावा रेलवे में पांच लाख नई भर्तियां की गईं। इसका सर्वाधिक लाभ यूपी के लोगों को मिला। हमने दुनिया के किसी भी विकसित देश की तकनीक अपनाए बगैर अपने दम पर क्लास वन की ट्रेन वंदे भारत का निर्माण किया।
देश के इंजीनियरों ने इसके निर्माण में ऐसा कमाल किया कि ड्राइवर के केबिन में रखा पानी का ग्लास भी नहीं हिलता। अलबत्ता हमारी इस तकनीक को देखकर दुनिया हिल गई। यह मोदी नेतृत्व और आत्म निर्भर भारत का सामर्थ्य है। मोदी नेतृत्व में बड़े से बड़े काम होते चले गए। धारा 370 खत्म हुआ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बन गया। यह कभी कोई सोचता भी नहीं था। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने का सपना लिया है। इसमें आमजन की भागीदारी बनी रहनी चाहिए। मोदी नेतृत्व की देन है कि 140 करोड़ देशवासी आत्म सम्मान के साथ जी रहे हैं।