सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   Veena Vadini was worshipped amidst joy and welcomed the king of seasons, spring.

Basti News: उल्लास के बीच हुई वीणा वादिनी की आराधना, ऋतुराज वसंत का स्वागत

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती Updated Sat, 24 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
Veena Vadini was worshipped amidst joy and welcomed the king of seasons, spring.
बसंत पंचमी के अवसर पर पूजन- अर्चन करते लोग। संवाद
विज्ञापन
बस्ती। वसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को उल्लास, उमंग के साथ मनाया गया। जगह- जगह वीणा वादिनी की आराधना हुई। मठ- मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। मां सरस्वती का सबसे प्रिय पीला रंग के वस्त्र धारण कर लोगों ने पीला पुष्प, अक्षत आदि उन्हें अटूट श्रद्धा के साथ अर्पित किया। इस दौरान पौराणिक नदियों और सरोवरों में स्नान ध्यान भी किया गया। दिन भर दान- पुण्य, भंडारा आदि का कार्यक्रम चलता रहा। इसी के साथ ऋतुराज वसंत का भी आगाज हुआ।
Trending Videos

बस्ती के तमाम श्रद्धालु प्रयागराज में संगम और अयोध्या के पवित्र सरयू तट पर स्नान के लिए एक दिन पहले ही घरों से रवाना हो गए। शुक्रवार को आस्था की डुबकी लगाने के साथ तीर्थ में दान- पुण्य कर लोग घरों को लौटे। इसके अलावा निजी विद्यालयों में सरस्वती पूजन का विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक, बच्चों, अभिभावकों सभी ने सामूहिक रूप मां सरस्वती की पूजा की। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय की तरफ से प्रसाद वितरित किया गया। आर्य समाज नई बाजार ओम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में वैदिक यज्ञ हुआ। इस दौरान राष्ट्र, समाज एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण का संदेश दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर अनूप कुमार त्रिपाठी, नितेश कुमार, दिनेश मौर्य आदि मौजूद रहे।
श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में ज्ञानदायिनी मां सरस्वती का वैदिक परंपरा के साथ पूजन- अर्चन हुआ। इस दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई। प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने मां सरस्वती का विधिवत पूजन अर्चन कराया। सुनीता पांडेय, अजय कुमार, देवेंद्र तिवारी, गिरीश चंद्र चौबे आदि मौजूद रहे। नगर बाजार संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के कटरी (तिलकपुर) में वसंत पंचमी और नेताजी की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने रक्तदान किया। हरीश कुमार मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, सच्चिदानंद राणा, चंचल दुबे आदि मौजूद रहे। आयोजन ओमकार मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। बनकटी संवाद के अनुसार ग्राम पंचायत चोलखरी में स्थित सैय्यद बाबा तस्वीर शाह वारसी की तपोभूमि चोलखरी कुटी के नेतृत्व में वारसी भक्तगणों के साथ वसंत पंचमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। आशिक शाह वारसी की अगुवाई में जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed