{"_id":"68c9b996ce94a0be9400bf6a","slug":"villages-will-be-developed-with-rs-742-crore-basti-news-c-207-1-bst1005-143985-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: 7.42 करोड़ रुपये से गांवों का होगा विकासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: 7.42 करोड़ रुपये से गांवों का होगा विकासा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बस्ती। गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायत राज विभाग को शासन से सात करोड़ 42 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इस राशि से 1185 ग्राम पंचायतों में आरसीसी, नाली, खड़ंजा और तालाबों की साफ-सफाई जैसे कार्य कराए जाएंगे।
ग्राम पंचायतों के लिए जारी किए गए राज्य वित्त आयोग की इस राशि से कई विकास कार्य होंगे। धनराशि मिलने के बाद गांवों में विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। बताया गया है कि केंद्र वित्त आयोग से भी ग्राम पंचायतों को बजट जारी होगा।
इसकी किस्त भी जल्द आने की उम्मीद है। आबादी के हिसाब से गांवों को विकास कार्य के लिए राशि दी जाएगी। पंचायत राज विभाग की ओर से गांवों में विकास कार्य कराए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शासन से जिले की 1185 ग्राम पंचायतों के लिए सात करोड़ 42 लाख 78 हजार 835 रुपये का बजट आवंटित हुआ है। बजट मिलने के बाद डीपीआरओ घनश्याम सागर ने सभी एडीओ पंचायत के जरिये प्रस्ताव मांगा है। डीपीआरओ ने बताया कि यह पांचवीं किस्त जारी हुई है। बजट के अनुसार कार्य होंगे। पंचायतों से प्रस्ताव मांगा गया है। कई के प्रस्ताव आ चुके हैं। बजट प्राप्त होने पर तय समय में कार्य कराने के लिए पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है।
शौचालय में गंदगी, केयर टेकर पर सख्ती: ग्राम पंचायतों के अधीन संचालित शौचालयों में गंदगी के चलते विभाग की किरकिरी हो रही है। बताया गया कि केयर टेकर की देखरेख में संचालित शौचालयों की स्थिति दयनीय है।
ग्राम पंचायत भूअर में गंदगी के बीच लोग आ-जा रहे हैं। इससे परेशानी है। डीपीआरओ ने मामले में सख्ती दिखाते हुए एडीओ पंचायत से जांच कर आख्या मांगी है।
16 ग्राम पंचायतों में बनेगी अंत्येष्टि स्थल, कोषागार में भेजा गया बजट: बस्ती। जिले की 16 ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए शासन ने करीब 24 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। मंजूरी मिलने के बाद चयनित पंचायतों को धनराशि भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बजट कोषागार में भेज दिया गया है, जहां से पैसा ग्राम पंचायतों का ट्रांसफर होगा। इसके बाद ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर कार्य कराएंगे। ा

ग्राम पंचायतों के लिए जारी किए गए राज्य वित्त आयोग की इस राशि से कई विकास कार्य होंगे। धनराशि मिलने के बाद गांवों में विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। बताया गया है कि केंद्र वित्त आयोग से भी ग्राम पंचायतों को बजट जारी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी किस्त भी जल्द आने की उम्मीद है। आबादी के हिसाब से गांवों को विकास कार्य के लिए राशि दी जाएगी। पंचायत राज विभाग की ओर से गांवों में विकास कार्य कराए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शासन से जिले की 1185 ग्राम पंचायतों के लिए सात करोड़ 42 लाख 78 हजार 835 रुपये का बजट आवंटित हुआ है। बजट मिलने के बाद डीपीआरओ घनश्याम सागर ने सभी एडीओ पंचायत के जरिये प्रस्ताव मांगा है। डीपीआरओ ने बताया कि यह पांचवीं किस्त जारी हुई है। बजट के अनुसार कार्य होंगे। पंचायतों से प्रस्ताव मांगा गया है। कई के प्रस्ताव आ चुके हैं। बजट प्राप्त होने पर तय समय में कार्य कराने के लिए पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है।
शौचालय में गंदगी, केयर टेकर पर सख्ती: ग्राम पंचायतों के अधीन संचालित शौचालयों में गंदगी के चलते विभाग की किरकिरी हो रही है। बताया गया कि केयर टेकर की देखरेख में संचालित शौचालयों की स्थिति दयनीय है।
ग्राम पंचायत भूअर में गंदगी के बीच लोग आ-जा रहे हैं। इससे परेशानी है। डीपीआरओ ने मामले में सख्ती दिखाते हुए एडीओ पंचायत से जांच कर आख्या मांगी है।
16 ग्राम पंचायतों में बनेगी अंत्येष्टि स्थल, कोषागार में भेजा गया बजट: बस्ती। जिले की 16 ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए शासन ने करीब 24 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। मंजूरी मिलने के बाद चयनित पंचायतों को धनराशि भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बजट कोषागार में भेज दिया गया है, जहां से पैसा ग्राम पंचायतों का ट्रांसफर होगा। इसके बाद ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर कार्य कराएंगे। ा