UP: अर्पणा ने पूछा- भारत में राम के नाम पर नहीं तो अल्लाह के नाम पर होंगी योजनाएं, अब अत्याचार नहीं सहेंगे
UP Politics: भदोही में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि अब हिन्दू समाज अत्याचार नहीं सहेगा।
विस्तार
Bhadohi News: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मनरेगा के नाम बदलने को लेकर चल रहे विरोध के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम के देश में राम के नाम की योजनाएं नहीं होंगी, तो क्या अल्लाह के नाम पर होंगी। हिंदू समाज की रक्षा के लिए जरुरत पड़े तो शस्त्र उठाएं।
वह शनिवार को सुंदरवन कटेबना में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में बोल रही थीं। मनरेगा योजना का नाम भगवान राम के नाम पर रखने को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। अपर्णा यादव ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि अब हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की रक्षा के लिए यदि शस्त्र भी उठाने पड़ें तो उससे पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने हिंदुओं से संगठित रहने, सतर्क रहने और समाज को मजबूत करने की अपील की। मुख्यमंत्री के नारों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे जैसे संदेशों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।
विपक्षियों पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं और यह राम युग है, इसलिए योजनाओं और नीतियों में राम का नाम होना स्वाभाविक है। मुख्य अतिथि एवं शांता अक्का ने हिंदू समाज को एकजुट होने के लिए प्रेरित किया। महाकाल भैरव अखाड़ा ठाणे महाराष्ट्र के स्वामी कैलाशपुरी जी महाराज, अड़गड़ानंद आश्रम सक्तेसगढ़ के संत आशीष जी महाराज समेत कई संत-महात्मा पहुंचे। संतों ने राष्ट्रहित को सर्वापरि बताया। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे से पूरा पंडाल गुंजायमान होता रहा।
कई स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत, शिव तांडव समेत अन्य नृत्य प्रस्तुत किया। आयोजक द्वादश ज्योतिर्लिंग की पीठाधीश्वर राज लक्ष्मी मंदा ने सभी का स्वागत किया। संचालन बीएल पाल ने किया। मौके पर आरएसएस के रमेश, कमलेश, ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, औराई ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा विकास, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, मनीष पांडेय, गोवर्धन राय, अखिलेश तिवारी, दीपक सिंह, आशुतोष पांडेय आदि रहे।
