{"_id":"686ad1b715da4426db0e0528","slug":"aurai-block-first-in-up-for-better-work-one-crore-prize-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-128458-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: बेहतर काम में औराई ब्लॉक यूपी में प्रथम, एक करोड़ का ईनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: बेहतर काम में औराई ब्लॉक यूपी में प्रथम, एक करोड़ का ईनाम
विज्ञापन

ज्ञानपुर। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य बिंदुओं पर बेहतर काम करने पर आकांक्षी ब्लॉक औराई ने सूबे में पहला और देश में 22वां स्थान प्राप्त किया। इसके लिए नीति आयोग ने एक करोड़ का ईनाम और डीएम भदोही को प्रशंसा पत्र भेजा है।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का उद्देश्य देश के पिछड़े हुए ब्लॉकों को विकसित करना है। इसके तहत चुने गए ब्लॉकों को विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सुधार पर केंद्रित है। भदोही जिले का औराई ब्लॉक चयनित है। इसके तहत औराई ब्लॉक में पांच बिंदुओं जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि और संबद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास सूचकांक पर उन्नति के लिए कार्य चल रहे हैं। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत नीति आयोग प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर ब्लॉकों की प्रगति की निगरानी करता है। उसी के आधार पर रैंक हासिल करने के साथ ही ब्लॉकों को पुरस्कार दिया जाता है। देशभर के चयनित 500 ब्लॉकों में औराई को प्रदेश में पहला और डेल्टा रैकिंग में 22वां स्थान मिला है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से जारी प्रशंसा पत्र में कहा कि जनवरी से मार्च 2025 की अवधि के लिए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत औराई में हो रहे विकास कार्यों के लिए एक करोड़ की पुरस्कार राशि दी गई है। नीति आयोग की ओर से जारी पत्र में सूबे के मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि उत्कृष्ट कार्य के लिए भदोही डीएम को अच्छी सेवा प्रविष्टि जारी की जाए।
-- -- -- -- -- -
औराई ब्लॉक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत विभिन्न सूचकांकों पर विशेष ध्यान देकर पात्रों को लाभान्वित कराने के साथ ही अपेक्षित प्रगति दर्ज कराई गई। अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना से काम कर रहे हैं। इसके कारण आकांक्षी ब्लॉक को सूबे में पहला स्थान मिला। एक करोड़ रुपये विकास पर खर्च किए जाएंगे। - शैलेश कुमार, डीएम, भदोही।
-- -- -- -
डीएम के मार्गदर्शन में आकांक्षी ब्लॉक में बेहतर कार्य हो रहा है। पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सभी कार्यों की निगरानी भी की जाती है। ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अभी सूबे में पहला स्थान मिला। उम्मीद है कि आगे देश में पहला स्थान मिलेगा। - बृजमोहन मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख, औराई।
विज्ञापन

Trending Videos
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का उद्देश्य देश के पिछड़े हुए ब्लॉकों को विकसित करना है। इसके तहत चुने गए ब्लॉकों को विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सुधार पर केंद्रित है। भदोही जिले का औराई ब्लॉक चयनित है। इसके तहत औराई ब्लॉक में पांच बिंदुओं जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि और संबद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास सूचकांक पर उन्नति के लिए कार्य चल रहे हैं। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत नीति आयोग प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर ब्लॉकों की प्रगति की निगरानी करता है। उसी के आधार पर रैंक हासिल करने के साथ ही ब्लॉकों को पुरस्कार दिया जाता है। देशभर के चयनित 500 ब्लॉकों में औराई को प्रदेश में पहला और डेल्टा रैकिंग में 22वां स्थान मिला है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से जारी प्रशंसा पत्र में कहा कि जनवरी से मार्च 2025 की अवधि के लिए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत औराई में हो रहे विकास कार्यों के लिए एक करोड़ की पुरस्कार राशि दी गई है। नीति आयोग की ओर से जारी पत्र में सूबे के मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि उत्कृष्ट कार्य के लिए भदोही डीएम को अच्छी सेवा प्रविष्टि जारी की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
औराई ब्लॉक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत विभिन्न सूचकांकों पर विशेष ध्यान देकर पात्रों को लाभान्वित कराने के साथ ही अपेक्षित प्रगति दर्ज कराई गई। अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना से काम कर रहे हैं। इसके कारण आकांक्षी ब्लॉक को सूबे में पहला स्थान मिला। एक करोड़ रुपये विकास पर खर्च किए जाएंगे। - शैलेश कुमार, डीएम, भदोही।
डीएम के मार्गदर्शन में आकांक्षी ब्लॉक में बेहतर कार्य हो रहा है। पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सभी कार्यों की निगरानी भी की जाती है। ब्लॉक के कर्मचारी और अधिकारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अभी सूबे में पहला स्थान मिला। उम्मीद है कि आगे देश में पहला स्थान मिलेगा। - बृजमोहन मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख, औराई।