{"_id":"697675668d19ffa99a0deda1","slug":"cctv-footage-of-40-theft-incidents-surfaced-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-138163-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: चोरी की 40 घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: चोरी की 40 घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। जिले में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए हैं। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने चोरी की घटनाओं में शामिल इन चोरों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने वालों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिले में ठंड बढ़ने के साथ चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।
बीते एक माह में सुरियावां, औराई, भदोही, गोपीगंज और ज्ञानपुर कोतवाली के गांवों व नगरों में कम से कम 40 चोरी की घटना हुई हैं। कुछ मामलों में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कई मामलों में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनके चेहरे तो सामने आ गए हैं, लेकिन चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। कई बार चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अन्य जनपदों में चले जाते हैं। इससे उनका पहुंचना पुलिस को मुश्किल होता है। पुलिस की ओर से अब इस तरह के चोरों पर शिकंजा कसने के लिए उनके सीसीटीवी फुटेज व उनके सीसीटीवी इमेज को सार्वजनिक कर दिया गया है।
एसपी ने इन चोरों की सटीक जानकारी देने वालों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का ऐलान किया है। उनकी पहचान गोपनीय रखने की बात कही है। एसपी ने बताया कि चोर चोरी करके कई बार अलग-अलग जिलों में चले जाते हैं। बाद में रेकी के लिए आते हैं। इस परिस्थिति में अगर कोई उनको सटीक जानकारी देता है तो उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बताया कि इसे चोरों तक पहुंचने में आसानी होगी।
Trending Videos
बीते एक माह में सुरियावां, औराई, भदोही, गोपीगंज और ज्ञानपुर कोतवाली के गांवों व नगरों में कम से कम 40 चोरी की घटना हुई हैं। कुछ मामलों में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कई मामलों में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनके चेहरे तो सामने आ गए हैं, लेकिन चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। कई बार चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अन्य जनपदों में चले जाते हैं। इससे उनका पहुंचना पुलिस को मुश्किल होता है। पुलिस की ओर से अब इस तरह के चोरों पर शिकंजा कसने के लिए उनके सीसीटीवी फुटेज व उनके सीसीटीवी इमेज को सार्वजनिक कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने इन चोरों की सटीक जानकारी देने वालों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का ऐलान किया है। उनकी पहचान गोपनीय रखने की बात कही है। एसपी ने बताया कि चोर चोरी करके कई बार अलग-अलग जिलों में चले जाते हैं। बाद में रेकी के लिए आते हैं। इस परिस्थिति में अगर कोई उनको सटीक जानकारी देता है तो उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बताया कि इसे चोरों तक पहुंचने में आसानी होगी।
