{"_id":"6976745513cf8a3b79029a0c","slug":"the-blood-bank-with-a-capacity-of-150-has-only-20-units-of-o-negative-blood-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-138164-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: 150 की क्षमता वाले ब्लड बैंक में सिर्फ 20 यूनिट ब्लड, निगेटिव ग्रुप का टोटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: 150 की क्षमता वाले ब्लड बैंक में सिर्फ 20 यूनिट ब्लड, निगेटिव ग्रुप का टोटा
विज्ञापन
ज्ञानपुर जिला अस्पताल का ब्लड बैंक। संवाद
विज्ञापन
ज्ञानपुर। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के ब्लड सेंटर में केवल 20 यूनिट खून है। 150 यूनिट क्षमता वाले इस ब्लड सेंटर में एबी और ओ निगेटिव जैसे महत्वपूर्ण ग्रुप के खून केवल एक-एक यूनिट हैं। ऐसे में इस ग्रुप के मरीजों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
जिले में बड़े ऑपरेशन के अलावा गंभीर बीमारियों में जरूरत पड़ने पर मरीजों को कई बार अन्य जनपदों से खून लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। जिला चिकित्सालय में हर दिन 900 के करीब ओपीडी होती है। हर दिन जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में आठ से 10 लोग खून लेने आते हैं। इसमें कई जरूरतमंदों को जरूरत पड़ने पर कई बार खून उपलब्ध नहीं हो पाता। यह जिले का इकलौता सरकारी ब्लड सेंटर है। इसके बाद भी यहां हमेशा खून की कमी रहती है। खून की कमी के कारण अक्सर यहां से लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है। वहीं जिन्हें मिलता हैं।
उन्हें डोनर साथ लेकर जाना होता है। ब्लड सेंटर में 150-150 यूनिट के दो फ्रीजर हैं। एक फ्रीजर इमरजेंसी के लिए रखा जाता है। एक यूनिट ब्लड तीन महीने तक रखे जाते हैं। इस बीच उपयोग नहीं किए गए, तो वह खराब हो जाते हैं।
यहां हर सप्ताह ब्लड परिवर्तित होते रहते हैं। ब्लड सेंटर में केवल 20 यूनिट रक्त शेष बचा है। इससे कैंसर, थैलसीमिया, हीमोफीलिया, एचआईवी, जननी सुरक्षा योजना आदि के गंभीर बीमारियों के मरीजों को रक्त की आपूर्ति की जाती है।
Trending Videos
जिले में बड़े ऑपरेशन के अलावा गंभीर बीमारियों में जरूरत पड़ने पर मरीजों को कई बार अन्य जनपदों से खून लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। जिला चिकित्सालय में हर दिन 900 के करीब ओपीडी होती है। हर दिन जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में आठ से 10 लोग खून लेने आते हैं। इसमें कई जरूरतमंदों को जरूरत पड़ने पर कई बार खून उपलब्ध नहीं हो पाता। यह जिले का इकलौता सरकारी ब्लड सेंटर है। इसके बाद भी यहां हमेशा खून की कमी रहती है। खून की कमी के कारण अक्सर यहां से लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है। वहीं जिन्हें मिलता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें डोनर साथ लेकर जाना होता है। ब्लड सेंटर में 150-150 यूनिट के दो फ्रीजर हैं। एक फ्रीजर इमरजेंसी के लिए रखा जाता है। एक यूनिट ब्लड तीन महीने तक रखे जाते हैं। इस बीच उपयोग नहीं किए गए, तो वह खराब हो जाते हैं।
यहां हर सप्ताह ब्लड परिवर्तित होते रहते हैं। ब्लड सेंटर में केवल 20 यूनिट रक्त शेष बचा है। इससे कैंसर, थैलसीमिया, हीमोफीलिया, एचआईवी, जननी सुरक्षा योजना आदि के गंभीर बीमारियों के मरीजों को रक्त की आपूर्ति की जाती है।
