{"_id":"686828442215b0faac01ef74","slug":"dm-caught-stamp-theft-in-registry-ordered-to-register-case-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-128401-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: रजिस्ट्री में डीएम ने पकड़ी स्टांप चोरी, मुकदमा दर्ज करने का निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: रजिस्ट्री में डीएम ने पकड़ी स्टांप चोरी, मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
विज्ञापन

जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने शुक्रवार को जमीन की दो बड़ी रजिस्ट्री का भौतिक सत्यापन किया। भदोही के मौजा बाग रुस्तम खान में जमीन की नापजोख में सब कुछ ठीक मिला।
हरियाव में रजिस्ट्री में कम जमीन दिखाई गई लेकिन मौके पर दोगुनी पर निर्माण होता मिला। डीएम ने स्टांप चोरी का मुकदमा दर्ज कर शुल्क की वसूली का निर्देश दिया। मौके पर लेखपाल ने जमीन की नापजोख की, रिपोर्ट के आधार पर स्टांप चोरी तय होगी।
निरीक्षण में हरियावं भूमि की जांच में स्टांप में 217.84 हैक्टेयर जमीन दिखाई गई। इस हिसाब से स्टांप खरीदा गया था। लेकिन मौके पर जांच हुई तो जमीन 784.2 हेक्टेयर मिली। जिलाधिकारी ने तत्काल स्टांप चोरी का मुकदमा दर्ज कर वसूली की कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीएम ने भदोही उप निबंधक को निर्देश दिया कि भूमि विक्रय अभिलेखों की जांच नियमित रूप से की जाए। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। उनके साथ एआइजी स्टांप पंकज कुमार उपस्थित रहे
विज्ञापन

Trending Videos
हरियाव में रजिस्ट्री में कम जमीन दिखाई गई लेकिन मौके पर दोगुनी पर निर्माण होता मिला। डीएम ने स्टांप चोरी का मुकदमा दर्ज कर शुल्क की वसूली का निर्देश दिया। मौके पर लेखपाल ने जमीन की नापजोख की, रिपोर्ट के आधार पर स्टांप चोरी तय होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण में हरियावं भूमि की जांच में स्टांप में 217.84 हैक्टेयर जमीन दिखाई गई। इस हिसाब से स्टांप खरीदा गया था। लेकिन मौके पर जांच हुई तो जमीन 784.2 हेक्टेयर मिली। जिलाधिकारी ने तत्काल स्टांप चोरी का मुकदमा दर्ज कर वसूली की कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीएम ने भदोही उप निबंधक को निर्देश दिया कि भूमि विक्रय अभिलेखों की जांच नियमित रूप से की जाए। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। उनके साथ एआइजी स्टांप पंकज कुमार उपस्थित रहे