UP: मुहर्रम के कारण कटी बिजली, स्वास्थ्य केंद्र में तीन घंटे गर्मी तक तड़पती रही गर्भवती; लापरवाही का आरोप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली कट जाने से अन्य मरीजों को भी काफी दिक्कतें हुईं। गर्भवती महिला के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसको लेकर तीमारदारों और चिकित्सकों के बीच काफी देर तक तू-तू, मैं-मैं होती रही।

विस्तार
Bhadohi News: भदोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार की शाम गर्भवती महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। चार महीने की गर्भवती महिला एक निजी अस्पताल से रेफर होकर आई थी। उसके पेट में मौजूद बच्चा अविकसित था। जिस पर चिकित्सकों ने उसके एर्बाशन की सलाह दी थी। महिला को तीन घंटे तक भीषण गर्मी में बिजली के बीच रखा गया था।

कोतवाली के मोढ़ निवासी मुकेश यादव की पत्नी संगीता चार महीने की गर्भवती थी। पेट में दर्द उठने पर वे उसे लेकर सीएचसी भदोही पहुंचे। जिस पर वे सीएचसी पर पहुंचे। उस समय मुहर्रम की वजह से लाइट कटी हुई थी। करीब तीन घंटे तक महिला भीषण गर्मी के बीच पड़ी रही।
परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। शिकायत के बाद एसडीएम अरूण गिरी और सीओ अशोक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिस समय महिला सीएचसी पर पहुंची थी।
परिजनों ने बताई समस्या
उस समय ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. रामाशीष ने बताया कि अस्पताल का जनरेटर एक दिन पहले खराब हो गया था। वहीं, ऐन समय में इन्वर्टर का बैकअप भी समाप्त हो रहा था। जिससे परेशानी उठानी पड़ी। बताया कि महिला पहले ही एमबीएस गई। जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया था।
निजी अस्पताल से भी जवाब मिलने के बाद वह सीएचसी पर पहुंची। चूंकि सीएचसी पर दो गायनोलॉजिस्ट है, इसलिए महिला की स्थिति को देखते हुए रख लिया गया।
वहीं इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक समीर उपाध्याय ने बताया कि मोहर्रम के कारण शहर में बिजली नहीं थी और इनवर्टर बैकअप समाप्त हो रहा था। जिसके कारण कुछ जगहों की बिजली बंद की गई थी। बताया कि महिला को भर्ती किया गया था। आज दोपहर उसके परिजन उसे लेकर अन्यत्र अस्पताल चले गए हैं।