{"_id":"6967f73f8276c0de0409a73f","slug":"modh-t-20-shashank-mishra-club-and-virat-vastralaya-won-the-matches-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-137646-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोढ़ टी-20 : शशांक मिश्रा क्लब और विराट वस्त्रालय ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोढ़ टी-20 : शशांक मिश्रा क्लब और विराट वस्त्रालय ने जीते मैच
विज्ञापन
मोढ़ क्रिकेट में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि विधायक जाहिद बेग। स्रोत आयोजक
विज्ञापन
मोढ़। सेवा सदन इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित मोढ़ चैंपियनशिप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एक्सपर्ट व्यू आटोमेशन की टीम को शशांक मिश्रा क्लब ने चार रनों से हराया। वहीं, दूसरे मैच में जीवन ज्योति हॉस्पिटल बस्ती की टीम को विराट वस्त्रालय ने एक विकेट से हरा दिया। मुख्य अतिथि भदोही विधायक जाहिद बेग ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
पहले मैच में एक्सपर्ट व्यू आटोमेशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे शशांक मिश्रा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज लक्ष्य तनेजा के 28 और अंकित यादव के 26 रनों के बदौलत निर्धारित 13 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। इसमें एक्सपर्ट व्यू ऑटोमेशन के ध्रुव प्रताप सिंह ने 3 और अमर चौधरी ने एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे एक्सपर्ट व्यू आटोमेशन के बल्लेबाज आदित्य यादव 23 और अभिषेक यादव के 24 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई।
शशांक मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज मयंक दुबे और प्रियांशु यादव ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। दूसरे मुकाबले में जीवन ज्योति हॉस्पिटल बस्ती की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में सुधीर सिंह के 48 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। विराट वस्त्रालय के लिए गेंदबाजी करते हुए अतुल मिश्रा ने 3 विकेट और शिवम यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट वस्त्रालय के बल्लेबाज राज नाविक के 34 और आनंद प्रकाश के 27 रन के बदौलत 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना के जीत हासिल किया।
अतुल मिश्रा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में मौजूद प्रभात सिंह, ऋषि सिंह, राजू दूबे, बाढू सिंह, डीके यादव, प्रेम यादव, जीतेंद्र बिंद, राकेश मौर्या, धर्मराज पाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहले मैच में एक्सपर्ट व्यू आटोमेशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे शशांक मिश्रा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज लक्ष्य तनेजा के 28 और अंकित यादव के 26 रनों के बदौलत निर्धारित 13 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। इसमें एक्सपर्ट व्यू ऑटोमेशन के ध्रुव प्रताप सिंह ने 3 और अमर चौधरी ने एक विकेट प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरे एक्सपर्ट व्यू आटोमेशन के बल्लेबाज आदित्य यादव 23 और अभिषेक यादव के 24 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई।
शशांक मिश्रा स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज मयंक दुबे और प्रियांशु यादव ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। दूसरे मुकाबले में जीवन ज्योति हॉस्पिटल बस्ती की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में सुधीर सिंह के 48 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। विराट वस्त्रालय के लिए गेंदबाजी करते हुए अतुल मिश्रा ने 3 विकेट और शिवम यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट वस्त्रालय के बल्लेबाज राज नाविक के 34 और आनंद प्रकाश के 27 रन के बदौलत 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना के जीत हासिल किया।
अतुल मिश्रा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में मौजूद प्रभात सिंह, ऋषि सिंह, राजू दूबे, बाढू सिंह, डीके यादव, प्रेम यादव, जीतेंद्र बिंद, राकेश मौर्या, धर्मराज पाल आदि मौजूद रहे।
