{"_id":"6967f9178804d33089040dad","slug":"the-sp-changed-the-jurisdictions-of-27-sub-inspectors-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-137623-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: एसपी ने 27 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: एसपी ने 27 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदले
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बुधवार को 27 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। कोईरौना चौकी प्रभारी दिनेश को असनाव चौकी की जिम्मेदारी सौंपी है। असंनाव के संतोष सिंह को कोईरौना भेजा गया है।
मोढ़ चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा को चौकी प्रभारी ज्ञानपुर कस्बा और जंगीगंज चौकी प्रभारी शशांक को मोढ़ चौकी, कारपेट सिटी चौकी प्रभारी पारसनाथ यादव को जंगीगंज, जनसूचना सेल प्रभारी वीरेंद्र यादव को नथईपुर चौकी, औराई उपनिरीक्षक काशीनाथ यादव को कटरा चौकी, चौरी उपनिरीक्षक बच्चू लाल को रोही चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
रोही चौकी के भारत भूषण सिंह को भदोही कस्बा चौकी, पाली चौकी हरिकेश सिंह को रजपुरा चौकी, चौरी के राजेंद्र प्रसाद ओझा को कारपेटी सिटी, नथईपुर रामलखन यादव को धौरहरा, पुलिस लाइन से धीरेंद्र सिंह को नईबाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है। रजपुरा चौकी प्रभारी अजय ओझा को पाली, ज्ञानपुर उपनिरीक्षक ऐश खां को खमरिया, चौरी उपनिरीक्षक रणजीत राम को महराजगंज, महराजगंज के नथुनी सिंह को चौरी, प्रभारी महिला परामर्श केंद्र को भदोही थाना भेजा गया है। धौरहरा चौकी प्रभारी कैलाश यादव को गोपीगंज मंडी समिति चौकी, पुलिस लाइन से प्रमोद यादव को रामपुर घाट चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भदोही कस्बा चौकी प्रभारी गनेश राम को चौगुना चौकी, औराई थाने से बृजबिहारी को खेवखर चौकी, पुलिस लाइन से संजय यादव को अभिया चौकी, ज्ञानपुर कस्बा से रमेश कुमार को कुढ़वा, गजानन चौबे को महिला थाना से औराई और राजाराम रंजन को महिला थाने से ज्ञानपुर भेजा गया है।
Trending Videos
मोढ़ चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा को चौकी प्रभारी ज्ञानपुर कस्बा और जंगीगंज चौकी प्रभारी शशांक को मोढ़ चौकी, कारपेट सिटी चौकी प्रभारी पारसनाथ यादव को जंगीगंज, जनसूचना सेल प्रभारी वीरेंद्र यादव को नथईपुर चौकी, औराई उपनिरीक्षक काशीनाथ यादव को कटरा चौकी, चौरी उपनिरीक्षक बच्चू लाल को रोही चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोही चौकी के भारत भूषण सिंह को भदोही कस्बा चौकी, पाली चौकी हरिकेश सिंह को रजपुरा चौकी, चौरी के राजेंद्र प्रसाद ओझा को कारपेटी सिटी, नथईपुर रामलखन यादव को धौरहरा, पुलिस लाइन से धीरेंद्र सिंह को नईबाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है। रजपुरा चौकी प्रभारी अजय ओझा को पाली, ज्ञानपुर उपनिरीक्षक ऐश खां को खमरिया, चौरी उपनिरीक्षक रणजीत राम को महराजगंज, महराजगंज के नथुनी सिंह को चौरी, प्रभारी महिला परामर्श केंद्र को भदोही थाना भेजा गया है। धौरहरा चौकी प्रभारी कैलाश यादव को गोपीगंज मंडी समिति चौकी, पुलिस लाइन से प्रमोद यादव को रामपुर घाट चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भदोही कस्बा चौकी प्रभारी गनेश राम को चौगुना चौकी, औराई थाने से बृजबिहारी को खेवखर चौकी, पुलिस लाइन से संजय यादव को अभिया चौकी, ज्ञानपुर कस्बा से रमेश कुमार को कुढ़वा, गजानन चौबे को महिला थाना से औराई और राजाराम रंजन को महिला थाने से ज्ञानपुर भेजा गया है।
