{"_id":"6967f8ca4c82e9685a0d5449","slug":"vehicles-will-have-to-complete-a-70-to-90-km-round-for-fitness-bhadohi-news-c-191-1-gyn1002-137621-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: वाहनों के फिटनेस के लिए लगाना होगा 70 से 90 किमी का चक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: वाहनों के फिटनेस के लिए लगाना होगा 70 से 90 किमी का चक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। जिले में वाहनों का फिटनेस कराने के लिए वाहन चालकों को अब 70 से 90 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। वाहनों का फिटनेस करने वाली संस्था एटीएस का सेंटर इस समय मिर्जापुर के लालगंज और वाराणसी में है।
जिले के वाहन स्वामियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खासकर ऑटो चालकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्हें 15 किलोमीटर का ही परमिट मिलता है। ऐसे में फिटनेस के लिए अगर वे 70 किमी दूर जाते हैं तो चालान कट जाएगा।
एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि आठ से नौ हजार चार पहिया वाहन हैं। 6 से 7 हजार ऑटो, तीन हजार के आसपास ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। इन वाहनों को समय-समय पर फिटनेस चेक कराना होता है। इससे वाहन सड़क पर चलने लायक हैं कि नहीं, इसका पता लगाया है।
वाहनों की फिटनेस जांच करने वाली संस्था एटीएस प्रदेश के 96 सेंटरों पर काम करती थी, लेकिन बीते पांच जनवरी से यह केवल 17 सेंटरों पर ही काम कर रही है। इससे फिटनेस के लिए वाहन चालकों को अब लालगंज मिर्जापुर या फिर वाराणसी के एटीएस सेंटर पर जाना होगा।
Trending Videos
जिले के वाहन स्वामियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खासकर ऑटो चालकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्हें 15 किलोमीटर का ही परमिट मिलता है। ऐसे में फिटनेस के लिए अगर वे 70 किमी दूर जाते हैं तो चालान कट जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि आठ से नौ हजार चार पहिया वाहन हैं। 6 से 7 हजार ऑटो, तीन हजार के आसपास ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। इन वाहनों को समय-समय पर फिटनेस चेक कराना होता है। इससे वाहन सड़क पर चलने लायक हैं कि नहीं, इसका पता लगाया है।
वाहनों की फिटनेस जांच करने वाली संस्था एटीएस प्रदेश के 96 सेंटरों पर काम करती थी, लेकिन बीते पांच जनवरी से यह केवल 17 सेंटरों पर ही काम कर रही है। इससे फिटनेस के लिए वाहन चालकों को अब लालगंज मिर्जापुर या फिर वाराणसी के एटीएस सेंटर पर जाना होगा।
