{"_id":"696e9587f9475a8eb80df5dc","slug":"now-cardholders-will-get-less-wheat-and-more-rice-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-137862-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: अब कार्डधारकों को गेहूं मिलेगा कम, चावल अधिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: अब कार्डधारकों को गेहूं मिलेगा कम, चावल अधिक
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन वितरण के स्केल में बदलाव किया है। फरवरी से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को गेहूं की मात्रा कम कर दी जाएगी। वितरण सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया, हालांकि गेहूं की कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में 725 कोटे की दुकाने हैं। इसमें 38 हजार अंत्योदय कार्डधारक एवं दो लाख 60 हजार पात्र गृहस्थी सहित दो लाख 98 हजार कार्डधारक हैं। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब तक हर महीने अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल, पात्र गृहस्थी में प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल दिया जाता था, लेकिन शासन स्तर से क्षेत्रवार स्केल में बदलाव किया गया है। यहां के कार्डधारकों को चावल की मात्रा को बढ़ा दिया गया है। अब अंत्योदय कार्डधारकों को 14 की बजाए 10 किलो गेहूं और 21 के स्थान पर 25 किलो चावल प्रतिकार्ड मिलेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं की जगह एक किलो और तीन किलो चावल की जगह चार किलो दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि फरवरी में यह व्यवस्था प्रभावी कर दी जाएगी। सभी पूर्ति निरीक्षकों को पत्र दिया गया है।
पश्चिम में गेहूं तो पूर्वांचल में चावल की मात्रा बढ़ी
शासन स्तर से राशन वितरण स्केल में क्षेत्रवार आपूर्ति तय की गई है। बरेली, मुरादाबाद में जहां गेहूं की मात्रा को बढ़ाया गया है। वहीं, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे धान प्रधान मंडलों में चावल की मात्रा बढ़ाई गई है। अयोध्या, कानपुर और लखनऊ सहित कई अन्य मंडलों के वितरण स्केल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Trending Videos
जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में 725 कोटे की दुकाने हैं। इसमें 38 हजार अंत्योदय कार्डधारक एवं दो लाख 60 हजार पात्र गृहस्थी सहित दो लाख 98 हजार कार्डधारक हैं। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब तक हर महीने अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल, पात्र गृहस्थी में प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल दिया जाता था, लेकिन शासन स्तर से क्षेत्रवार स्केल में बदलाव किया गया है। यहां के कार्डधारकों को चावल की मात्रा को बढ़ा दिया गया है। अब अंत्योदय कार्डधारकों को 14 की बजाए 10 किलो गेहूं और 21 के स्थान पर 25 किलो चावल प्रतिकार्ड मिलेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं की जगह एक किलो और तीन किलो चावल की जगह चार किलो दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि फरवरी में यह व्यवस्था प्रभावी कर दी जाएगी। सभी पूर्ति निरीक्षकों को पत्र दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिम में गेहूं तो पूर्वांचल में चावल की मात्रा बढ़ी
शासन स्तर से राशन वितरण स्केल में क्षेत्रवार आपूर्ति तय की गई है। बरेली, मुरादाबाद में जहां गेहूं की मात्रा को बढ़ाया गया है। वहीं, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे धान प्रधान मंडलों में चावल की मात्रा बढ़ाई गई है। अयोध्या, कानपुर और लखनऊ सहित कई अन्य मंडलों के वितरण स्केल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
