{"_id":"69417de5cbcdf606fd068748","slug":"police-arrested-smuggler-with-three-quintals-and-80-kg-ganja-in-bhadohi-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: ओडिशा से कंटेनर में ला रहा था दो करोड़ रुपये का गांजा, छतमी में किया गया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: ओडिशा से कंटेनर में ला रहा था दो करोड़ रुपये का गांजा, छतमी में किया गया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, भदोही
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 16 Dec 2025 09:12 PM IST
सार
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ और ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज ने गोपीगंज पुलिस के साथ मिलकर दो करोड़ रुपये के गांजे के साथ तस्कर सोनू पाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ओडिशा से कंटेनर में गांजा लेकर फर्रुखाबाद जा रहा था।
विज्ञापन
गांजा तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ और ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार को दो करोड़ रुपये के गांजे के साथ तस्कर सोनू पाल को गिरफ्तार किया। तस्कर की एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के ढीपा गांव निवासी है। टीम ने तस्कर के पास से दो करोड़ रुपये की कीमत का तीन कुंतल 80 किलो गांजा और कुछ नगदी बरामद की। वह कंटेनर से ओडिशा से गांजा लेकर उसे डिलीवर करने फर्रुखाबाद जा रहा था।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स की मेरठ यूनिट को सूचना मिली थी कि ओडिशा से निकली भारी मात्रा में गांजा वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के रास्ते होकर जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने प्रयागराज ऑपरेशनल यूनिट को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज के उपनिरीक्षक मनीष सिंह ने जनपद पुलिस को सूचना दी और टीम जनपद में पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोपीगंज पुलिस के सहयोग से हाईवे पर सघन चेकिंग शुरू की गई। हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी की ओर जाने वाली उत्तरी लेन में पांडेय ढाबा, छतमी के पास एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा भरा पाया गया। जांच में कुल तीन कुंतल 80 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा, 2160 रुपये नगद और कंटेनर समेत युवक को गिरफ्तार कर लिया। ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज के उपनिरीक्षक मनीष सिंह की तहरीर पर गांजा तस्कर सोनू पाल निवासी ढीपा, जैथरा, एटा के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जेल में तस्कर से हुई मुलाकात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में तस्करी की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि वर्ष 2023 में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वह दादरी थाने से जेल गया था। जेल में ही उसकी मुलाकात एक गांजा तस्कर से हुई थी। जेल से छूटने के बाद वह उससे मिलने पहुंचा, जिसने उसकी मुलाकात ओडिशा के एक बड़े गांजा तस्कर से कराई। वहीं से माल लेकर वह उसे डिलीवर करने फर्रुखाबाद जा रहा था।
एएनटीएफ मेरठ, ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज और गोपीगंज पुलिस टीम ने छतमी के पास से गांजा बरामद किया है। तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। -अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक
