ज्ञानपुर। सचिव लोक निर्माण एवं जिले के नोडल अफसर प्रकाश बिंदु सोमवार को जिले में भ्रमण पर पहुंचे। महजूदा गांव में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से संवाद किया। उनके पास चौहान बस्ती से शिकायतों की झड़ी लग गई। डीएम संग अन्य अफसरों को बस्ती में दोबारा कैंप लगाकर सुनवाई का निर्देश दिया। इसके बाद वह पाली-सुरियावां मार्ग, जल निगम की पेयजल टंकी, कल्याण मंडपम का निरीक्षण किया। सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे नोडल अफसर पाली पहुंचे। जहां सुरियावां-पाली मार्ग के निर्माण को देखा। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप सरोज को निर्देश दिया कि कटर से सैंपलिंग कर सत्यापन कराएं।
कार्य मानक और गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण हो। कहीं किसी प्रकार कमी मिली तो संबंधित पर जवाबदेही तय की जाएगी। इसके बाद महजूद गांव में चौपाल में पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, मनरेगा, आवास सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। कहा कि ग्राम चौपाल सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। शासन की प्राथमिकता है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। गांवों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ कर ही समग्र विकास संभव है। नोडल अधिकारी ने जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना से कुसौड़ा में निर्माणाधीन पेयजल टंकी के निरीक्षण के दौरान पाया कि 600 कनेक्शन के सापेक्ष 492 पानी कनेक्शन दिया गया है।
निर्माण कार्य पानी कनेक्शन को निर्धारित समय सीमा के भीतर मानक गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण करने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए। भदोही के फत्तूपुर में निर्माणाधीन कल्याण मडपंम का अवलोकन किया। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को गुणवत्तापूर्ण 15 दिन में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। दोपहर बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति जानी। सड़कों के गढढामुक्ति अभियान को लेकर पीडब्लूडी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,जिला पंचायत को निर्देशित किया कि सभी को पूर्ण करें। मोरवा नदी पुनरुद्धार अभियान की सराहना किया। इस दौरान जिला स्टेडियम मूंशीलाटपुर में निर्माणाधीन टॉयलेट, चेंजिंग रूम, जिम हाॅल, बॉक्सिंग हाल, 100 शय्या संयुक्त चिकित्सालय के अधूरे कार्य, मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय समेत अन्य लंबित परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने पर जोर दिया।