{"_id":"693ae490aadca20e18021774","slug":"smugglers-killed-four-animals-including-cat-and-three-jackals-taking-their-meat-to-nepal-two-arrested-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: तस्करों ने चार जानवरों को उतारा मौत के घाट, एक बिल्ली-तीन सियार के मांस को नेपाल ले जा रहे थे; दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: तस्करों ने चार जानवरों को उतारा मौत के घाट, एक बिल्ली-तीन सियार के मांस को नेपाल ले जा रहे थे; दो गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 11 Dec 2025 09:04 PM IST
सार
Bhadohi News: यूपी के भदोही जिले में सुरियावां थाना की पुलिस ने जानवरों की लाश को कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं।
विज्ञापन
जानवरों के शव को कब्जे में लेती पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
UP Crime News: ज्ञानपुर के सुरियावां थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित चार जानवरों को सरेआम तस्करों ने मौत के घाट उतार दिया। तस्कर जानवर के मांस को नेपाल ले जाने के फिराक में थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दोनों तस्करों को धर दबोचा।
Trending Videos
दोनों आरोपी सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की सुरियावां कोतवाली में तहरीर दी है। बृहस्पतिवार को खरगपुर गांव में तीन सियार, एक बिल्ली को तस्करों ने मार डाला। उसे बोरे में भर रहे थे कि इसी बीच सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के पास से तीन सियार और एक बिल्ली मृत अवस्था में मिली। पोस्टमार्टम के लिए शव को सुरियावां पशु अस्पताल लाया गया। आरोपी रवि व बुधुआ निवासी तोड़ी गांव, पकड़ी, सुल्तानपुर को पकड़ लिया और उन्हें सुरियावां कोतवाली को सौंपा दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी सियार और बिल्ली के चमड़े से ब्रश और जैकेट बनाने के लिए ले जा रहे थे। डीएफओ विवेक कुमार यादव ने बताया कि ज्ञानपुर रेंज के खरगपुर गांव में दो आरोपी को तीन सियार, एक बिल्ली का शिकार करते हुए पकड़ा गया है। पोस्टमार्टम करा दिया गया। रिपोर्ट अभी नहीं आइ है। आरोपी को सुरियावां पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
