Bhadohi Crime: सात किलो चांदी बेचने के नाम पर ऐंठे पांच लाख रुपये, एसआई और होमगार्ड गिरफ्तार; निलंबित
Bhadohi Crime News: ठगी में एसआई और होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने ठगों के साथ मिलकर वाराणसी के व्यापारी से सात किलो चांदी बेचने के नाम पर पांच लाख ऐंठे थे। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसआई और होमगार्ड का नाम सामने आया।
विस्तार
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक और होमगार्ड ने खुद को क्राइम ब्रांच से बताकर ठगों के साथ मिलकर वाराणसी निवासी व्यापारी से पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हुई तो दोनों एसआई और होमगार्ड के नाम भी सामने आए। एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। वहीं दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वाराणसी के पांडेयपुर, लालपुर, दौलतपुर पोखरा इलाके की भैरव कॉलोनी निवासी आशीष रघुवंशी ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि एक महीने पहले उनकी बुआ के लड़के देवपालपुर जंसा निवासी अमर बहादुर सिंह उर्फ मुरली ने उन्हें बताया कि चौरी निवासी राजेंद्र अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहा है। उसके पुराने मकान में सात किलो चांदी मिली है, जिसे वह बेचना चाहता है।
इसे भी पढ़ें; कज्जाकपुरा ओवरब्रिज: लगेगा डेलीनेटर, चार साइनेज भी लगाएगा PWD, पैदल वालों को मिलेगी सहूलियत; जानें खास
ऐसे किया गुमराह
गत 27 नवंबर को गोपीगंज में एक ढाबे के पास देवपालपुर, जंसा निवासी राजबहादुर व राजेंद्र मिले। दोनों ने आशीष से पांच लाख रुपये लेकर बोले कि थोड़ी देर में हम चांदी लेकर आते हैं। कुछ ही देर में दोनों एक झोले में ईंट-पत्थर भरकर आए। इस बीच दो पुलिसकर्मी भी पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच से बताया और राजेंद्र व राजबहादुर को पकड़कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर चले गए। पीड़ित ने जब कोतवाली में जानकारी ली तो ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था।
मामले में पीड़ित की शिकायत पर गोपीगंज कोतवाली में आठ दिसंबर को मुरली सिंह, राजबहादुर सिंह और राजेंद्र सिंह के अलावा दो अज्ञात पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रविवार को राजबहादुर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आई ये बात
पूछताछ में राजबहादुर ने बताया कि उनके साथ जो पुलिसकर्मी आए थे, उनमें गोपीगंज कोतवाली के उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद सक्सेना और होमगार्ड सत्य प्रकाश यादव थे। मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तत्काल दोनों को निलंबित कर दिया। वहीं दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
झांसे में लेने के लिए दिए असली सिक्के, 80 हजार रुपये किलो में तय हुआ सौदा
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि राजेन्द्र व मुरली ने आशीष को झांसे में लेने के लिए चांदी के असली 12 सिक्के दिए। सेवापुरी बाइपास पर दोनों ने व्यापारी को बुलाया और चांदी के 12 सिक्के दिए। कहा कि अच्छी तरह से जांच कर ही आगे बात करें। व्यापारी ने जांच की तो वे असली थे। इसके बाद 80 हजार रुपये प्रति किलो की दर से सात किलो चांदी का सौदा तय हुआ।
क्या बोले अधिकारी
पीड़ित की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में ही दोनों पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए। दोनों को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। -अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक
