{"_id":"69518bca9e5982008b05118d","slug":"two-days-later-the-body-of-a-young-man-was-found-in-a-field-relatives-staged-a-road-blockade-twice-bhadohi-news-c-189-1-chl1013-141533-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: दो दिन बाद खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने दो बार किया चक्काजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: दो दिन बाद खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने दो बार किया चक्काजाम
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहनिया। सिकठी गांव निवासी शिवम पटेल (25) दो दिनों से लापता था। उसका शव शनिवार की देर शाम भभुआ–अखलासपुर बायपास रोड स्थित हवाई अड्डे के पास खेत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। हत्या की आशंका को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने दो बार चक्काजाम किया।
पिता कृपा नारायण सिंह के अनुसार शिवम 26 दिसंबर की सुबह से ही लापता था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने भभुआ थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें एक निजी स्कूल के प्रबंधक विनय सिन्हा और उनके पुत्र मयंक राज उर्फ वीसु सिन्हा पर आरोप लगाया था। तहरीर में विद्यालय प्रबंधक और उनके पुत्र और शिवम पटेल के बीच मे ठेकेदारी से संबंधित कार्य के लिए सवा करोड़ रुपये के लेन देन की बात कही गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में अपेक्षित तत्परता नहीं दिखाई। शिवम का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शव को भभुआ– हवाई अड्डा रोड के पास रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शव को वहां से हटवाया और भभुआ सदर अस्पताल लाया। लेकिन परिजनों के साथ गांव के लोगों द्वारा पोस्टमार्टम के पहले आरोपियों के नाम बताने के साथ-साथ गिरफ्तार करने की भी बात कही गई। लोगों ने शव उठाकर भभुआ थाना के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे l भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोरंजन भारती के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे लोग नहीं माने l हालांकि पुलिस किसी तरह से वहां से जाम हटाने में सफल रही, लेकिन सैकड़ों लोगों के साथ शव थाने से हटाकर जयप्रकाश चौक पर लाकर पुनः जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाने लगा l
पुलिस ने मृतक के पिता के साथ बातचीत कर जाम हटवाने का आग्रह किया और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। तब परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते मामले को गंभीरता से लेती, तो इस दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था।
कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला का कहना था कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भभुआ, मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
Trending Videos
पिता कृपा नारायण सिंह के अनुसार शिवम 26 दिसंबर की सुबह से ही लापता था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने भभुआ थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें एक निजी स्कूल के प्रबंधक विनय सिन्हा और उनके पुत्र मयंक राज उर्फ वीसु सिन्हा पर आरोप लगाया था। तहरीर में विद्यालय प्रबंधक और उनके पुत्र और शिवम पटेल के बीच मे ठेकेदारी से संबंधित कार्य के लिए सवा करोड़ रुपये के लेन देन की बात कही गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में अपेक्षित तत्परता नहीं दिखाई। शिवम का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शव को भभुआ– हवाई अड्डा रोड के पास रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शव को वहां से हटवाया और भभुआ सदर अस्पताल लाया। लेकिन परिजनों के साथ गांव के लोगों द्वारा पोस्टमार्टम के पहले आरोपियों के नाम बताने के साथ-साथ गिरफ्तार करने की भी बात कही गई। लोगों ने शव उठाकर भभुआ थाना के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे l भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोरंजन भारती के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे लोग नहीं माने l हालांकि पुलिस किसी तरह से वहां से जाम हटाने में सफल रही, लेकिन सैकड़ों लोगों के साथ शव थाने से हटाकर जयप्रकाश चौक पर लाकर पुनः जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाने लगा l
पुलिस ने मृतक के पिता के साथ बातचीत कर जाम हटवाने का आग्रह किया और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। तब परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते मामले को गंभीरता से लेती, तो इस दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था।
कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला का कहना था कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भभुआ, मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
