सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   82 samples of drinking water supply in the district failed the test in nine months.

Bijnor News: जिले में नौ माह में पेयजल आपूर्ति के 82 नमूने जांच में फेल

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
82 samples of drinking water supply in the district failed the test in nine months.
विज्ञापन
अमन कुमार शर्मा
Trending Videos

बिजनौर। इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति से कई मौत हुई और कई लोग बीमार हुए। ऐसे में अगर, जिले में पेयजल आपूर्ति पर निगाह डालें तो यहां भी पिछले नौ महीने में पेयजल आपूर्ति के 82 नमूने जांच में फेल आए। जल निगम की लैब में हुई जांच के बाद यह पुष्टि हुई है।

जल निगम ने सत्र 2025-26 में जिलेभर में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित टंकियों से पानी की जांच के लिए 7650 नमूने एकत्र किए। इनमें से 7568 नमूने जांच में पास हो गए। जबकि, 82 नमूने जांच में फेल आए। जल निगम का दावा है कि पाइपलाइन लीकेज होेने की वजह से नमूने परीक्षण में सफल नहीं हुए। परीक्षण में गंदगी की मात्रा पाई गई। जांच में गंदगी की पुष्टि होने के बाद समस्या का समाधान करा दिया गया। लेकिन, जब तक समस्या का समाधान हुआ। तब तक लोगों के घरों तक गंदे पेयजल की आपूर्ति हुई। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले में जल निगम के नमूनों की स्थिति
ब्लॉक लिए गए नमूने फेल नमूने
अफजलगढ़ 750 5
स्योहारा 600 10
धामपुर 500 4
जलीलपुर 750 8
हल्दौर 700 8
किरतपुर 450 7
कोतवाली 950 9
मोहम्मदपुर देवमल 700 7
नजीबाबाद 900 10
नहटौर 650 4
नूरपुर 700 10
नोट: यह आंकड़े जल निगम से लिए गए हैं।
नगरपालिका में रोजाना लिए जा रहे पानी के पांच नमूने
बिजनौर नगरपालिका में इंदौर की घटना के बाद से रोजाना पानी की जांच के लिए पांच नमूने लिए जा रहे हैं। पालिका के तहत 12 ओवरहेड टैंक आते हैं। नवंबर माह में इनकी साफ-सफाई कराई गई थी। इसके अलावा बिजनौर के पानी में टीडीएस 150 से 300 के बीच है।
पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, सप्लाई हो रहा दूषित पानी
अफजलगढ़। क्षेत्र के गांव सलावतनगर में पीने के पानी की टंकी का पाइपलाइन कई जगह क्षतिग्रस्त है। इससे गंदा व दूषित पानी घरों में आ रहा है। बार-बार पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग के बाद सही नहीं कराई गई है। इस टंकी से गांव झाड़पुरा, भागीजोत व सलावतनगर के घरों में पेयजल की आपूर्ति होती है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों परिवार दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीण बृजेश देवी ने बताया कि पाइप लाइन लीकेज हुए करीब 20 दिन से अधिक हो गए हैं। ग्रामीण अखरीदा, नईम अहमद, मोहम्मद मारूफ का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान व बीडीओ से भी पाइप लाइन सही कराने के लिए कहा गया। मगर, कोई समाधान नहीं हुआ है। इस संबंध में जल निगम के सहायक अभियंता अकबर हसन ने शीघ्र ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने की बात कही है।
हिदायतपुर, हुसैनपुर पंचायत की नई बस्ती में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त
धामपुर/कादराबाद। ग्राम पंचायत हिदायपुर के गांव में ओवरहैड टैंक से आने वाली पाइप लाइन जगह-जगह टूटी हुई है। जिससे पानी घरों तक नहीं पहुंचता या दूषित पानी पहुंचता है। ओवरहैड टैंक से पानी की सप्लाई शुरू होने पर टूटी पाइप लाइनों से पानी निकलकर सड़क पर भर जाता है। वहीं, पुराना धामपुर हुसैनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि नई बस्ती में पिछले काफी समय से दूषित पानी आपूर्ति होने के कारण लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। कई बार प्रधान के अवगत कराया। लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। उधर, गांव के प्रधान कपिल अहमद का कहना है कि नई बस्ती में जो पाइप लाइन बिछी हुई थी। वह फट गई थी, उसे ठीक करा दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ घरों में नल नहीं खुल पाते हैं। इस वजह से पाइपलाइन पर प्रेशर पड़ने से लीकेज समस्या हो रही है। जिसके चलते जांच में नमूने भी फेल आए। पाइपलाइन के लीकेज ठीक करा दिए गए हैं। जिले में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है। - राकेश चौधरी, अधिशासी अभियंता, जल निगम, बिजनौर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed