{"_id":"69614ff9182d7762ff07c434","slug":"accidents-due-to-lack-of-signalling-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-169539-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: संकेतक नहीं होने से हो रहीं दुर्घटनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: संकेतक नहीं होने से हो रहीं दुर्घटनाएं
विज्ञापन
मंडावली के मुस्सेपुर के निकट बिना बैरिकेटिंग के चल रहा निर्माण कार्य। संवाद
विज्ञापन
मंडावली/नजीबाबाद। काशीपुर-हरिद्वार फोरलेन के मुस्सेपुर के निकट निर्माणाधीन क्षेत्र में न तो कोई यातायात सुरक्षा के इंतजाम हैं और न ही कोई संकेतक। बैरिकेडिंग नहीं होने से घने कोहरे के बीच वाहन निर्माणाधीन सड़क पर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मुस्सेपुर के निकट फोरलेन पर दो मार्ग दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए।
नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में काशीपुर-हरिद्वार फोरलेन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। कई जगहों पर पुलिया और पुल निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मंडावली क्षेत्र के ओम नर्सिंग होम के निकट फोरलेन निर्माणाधीन कार्यों के चलते यातायात वनवे हैं। एक माह पूर्व हुई दुर्घटना एक बाइक सवार की मौत हो गई थी, जिसके बाद हाईवे अथॉरिटी ने वहां बैरिकेडिंग लगा दिए थे। वर्तमान में मुस्सेपुर के निकट फोरलेन पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां नजीबाबाद दिशा से आने वाला पुराना हाईवे मिलता है। रात दिन वाहनों का आवागमन रहता है। एनएचए की ओर से इस क्रॉसिंग पर तो न तो कोई प्रकाश की व्यवस्था है और न ही कोई संकेतक। बैरिकेडिंग नहीं होने से कोहरे के बीच वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
करीब 700 मीटर तक वनवे यातायात होने से घना कोहरा होने पर वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं।
बृहस्पतिवार की रात प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से एक कार ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर में चार महिलाएं भुड्डी निवासी जुबेदा, नारिस, रुबीना, ज्वाली निवासी उमरा घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक शहजाद को भी चोटें आईं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अतिरिक्त निर्माणधीन फोरलेन क्षेत्र में बैरिकेटिंग नहीं होने से एक कार निर्माणधीन क्षेत्र में पहुंची। डिवाइडर से टकराने पर अमरोहा निवासी कार में सवार मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में काशीपुर-हरिद्वार फोरलेन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। कई जगहों पर पुलिया और पुल निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मंडावली क्षेत्र के ओम नर्सिंग होम के निकट फोरलेन निर्माणाधीन कार्यों के चलते यातायात वनवे हैं। एक माह पूर्व हुई दुर्घटना एक बाइक सवार की मौत हो गई थी, जिसके बाद हाईवे अथॉरिटी ने वहां बैरिकेडिंग लगा दिए थे। वर्तमान में मुस्सेपुर के निकट फोरलेन पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां नजीबाबाद दिशा से आने वाला पुराना हाईवे मिलता है। रात दिन वाहनों का आवागमन रहता है। एनएचए की ओर से इस क्रॉसिंग पर तो न तो कोई प्रकाश की व्यवस्था है और न ही कोई संकेतक। बैरिकेडिंग नहीं होने से कोहरे के बीच वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 700 मीटर तक वनवे यातायात होने से घना कोहरा होने पर वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं।
बृहस्पतिवार की रात प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से एक कार ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर में चार महिलाएं भुड्डी निवासी जुबेदा, नारिस, रुबीना, ज्वाली निवासी उमरा घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक शहजाद को भी चोटें आईं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अतिरिक्त निर्माणधीन फोरलेन क्षेत्र में बैरिकेटिंग नहीं होने से एक कार निर्माणधीन क्षेत्र में पहुंची। डिवाइडर से टकराने पर अमरोहा निवासी कार में सवार मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।