{"_id":"6924b642fc6af9257805df6e","slug":"a-trolley-loaded-with-wood-got-stuck-at-the-gate-disrupting-rail-traffic-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-165906-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: फाटक पर लकड़ी से भरी ट्रॉली फंसी, रेल यातायात हुआ बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: फाटक पर लकड़ी से भरी ट्रॉली फंसी, रेल यातायात हुआ बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर चंदक रेल फाटक पर फंसा लकड़ी से भरा ट्राला संवाद
विज्ञापन
चंदक। बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर चंदक में रेलवे फाटक पर एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली फस गई। ट्रॉली फंसने के वैसे जम्मू तवी कोलकाता रेल ट्रैक बाधित हो गया।
सोमवार की देर शाम 21:53 बजे चंदक रेलवे फाटक पर लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पहुंची। अचानक झटका लगते ही ट्रैक्टर-ट्राॅली से अलग हो गया। ट्रॉली फाटक के बीचो बीच ट्रैक पर फंस गई। ट्रॉली रेल ट्रैक पर फांसी तो जम्मू तवी कोलकाता रेल लाइन की अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई।
इसी बीच अमृतसर से जयनगर जा रही है सरयू एक्सप्रेस को फाटक से पहले ही रोकना पड़ा। सरयू एक्सप्रेस के पीछे आ रही जनता एक्सप्रेस भी बालावाली स्टेशन पर रोक दी गई। इनके अलावा अन्य ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित हुआ है। संवाद
Trending Videos
सोमवार की देर शाम 21:53 बजे चंदक रेलवे फाटक पर लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पहुंची। अचानक झटका लगते ही ट्रैक्टर-ट्राॅली से अलग हो गया। ट्रॉली फाटक के बीचो बीच ट्रैक पर फंस गई। ट्रॉली रेल ट्रैक पर फांसी तो जम्मू तवी कोलकाता रेल लाइन की अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच अमृतसर से जयनगर जा रही है सरयू एक्सप्रेस को फाटक से पहले ही रोकना पड़ा। सरयू एक्सप्रेस के पीछे आ रही जनता एक्सप्रेस भी बालावाली स्टेशन पर रोक दी गई। इनके अलावा अन्य ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित हुआ है। संवाद