{"_id":"692542f1f6128ddf9d099bb7","slug":"bijnor-a-teenager-riding-a-buggy-and-a-horse-died-after-being-hit-by-a-truck-on-the-highway-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: हाईवे पर ट्रक की टक्कर लगने से बग्गी सवार किशोर और घोड़े की मौत, दिन निकलते ही खून से लाल हुई सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: हाईवे पर ट्रक की टक्कर लगने से बग्गी सवार किशोर और घोड़े की मौत, दिन निकलते ही खून से लाल हुई सड़क
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:17 AM IST
सार
ट्रक और घोड़ा बग्गी की आमने-सामने की टक्कर में 17 साल के प्रशांत और घोड़े की मौत हो गई। रामगंगा पुल पर मरम्मत कार्य चलने के कारण हाईवे को वन-वे किया गया है। इसे ही हादसे का कारण माना जा रहा है।
विज्ञापन
तड़के ही हादसे के बाद पलटी बग्गी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शेरकोट में हाईवे पर ट्रक और घोड़ा बग्गी की आमने-सामने की टक्कर में किशोर और घोड़े की मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हाईवे पर हादसा।
- फोटो : अमर उजाला
शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कुंडा चौराहे के पास मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे धामपुर की ओर से अफजलगढ़ जा रहे ट्रक और अफजलगढ़ से धामपुर की ओर आ रही घोड़ा-बग्गी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। रामगंगा पुल पर मरम्मत कार्य चलने के कारण हाईवे को वन-वे किया गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
घोड़ा-बग्गी में सवार प्रशांत (17) पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम बुडेरन थाना स्योहारा जनपद बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घोड़ा भी मर गया। दुर्घटना में अलीम पुत्र फईम निवासी ग्राम मुकरपुरी थाना स्योहारा, महेंद्र, वीरू और नितिन निवासी गांव बुडेरन गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सरकारी अस्पताल धामपुर भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त घोड़ा-बग्गी को सड़क से हटवाकर मार्ग को चालू कराया। साथ ही किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें...
हर्ष फायरिंग में मौत: हंसती-मुस्कुराती बरात देख रही थी अक्सा, अचानक पेट में आकर लगी गोली, कुछ ही देर में मौत
ये भी देखें...
हर्ष फायरिंग में मौत: हंसती-मुस्कुराती बरात देख रही थी अक्सा, अचानक पेट में आकर लगी गोली, कुछ ही देर में मौत