{"_id":"693f0f7cae4bc683f908dddc","slug":"a-worker-was-electrocuted-while-reconnecting-a-severed-power-line-bijnor-news-c-27-1-bij1027-167409-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: सर्दी में चमका गर्म कपड़ों का कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: सर्दी में चमका गर्म कपड़ों का कारोबार
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ाें का कारोबार चमक गया है। लोग गर्म कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। जिलेभर में इस साल गर्म कपड़ों का करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है।
पिछले करीब एक माह से बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी है। दुकानों के अलावा सड़क किनारे लगे स्टॉल से भी गर्म कपड़ों की खरीदारी हो रही है। कई जगहों पर गर्म कपड़ों पर छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी मैदान में लगे रविवार के बाजार में भी लोगों ने खूब खरीदारी की। नजीबाबाद मार्ग, नगीना मार्ग, शास्त्री चौक, जजी चौराहा सहित बैंक्वेट हाॅल में गर्म कपड़ों की सेल लगी है। स्वेटर, जर्सी, जैकेट, गर्म सूट, ब्लेजर, शॉल, हुडी आदि की मांग ज्यादा है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज कुच्छल ने बताया कि जिलेभर में पिछले 20 दिनों में गर्म कपड़ों का करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसमें ओढ़ने-बिछाने और पहनने वाले सभी गर्म कपड़े शामिल हैं। बिक्री अच्छी होने से व्यापारियों में उत्साह है।
Trending Videos
पिछले करीब एक माह से बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी है। दुकानों के अलावा सड़क किनारे लगे स्टॉल से भी गर्म कपड़ों की खरीदारी हो रही है। कई जगहों पर गर्म कपड़ों पर छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी मैदान में लगे रविवार के बाजार में भी लोगों ने खूब खरीदारी की। नजीबाबाद मार्ग, नगीना मार्ग, शास्त्री चौक, जजी चौराहा सहित बैंक्वेट हाॅल में गर्म कपड़ों की सेल लगी है। स्वेटर, जर्सी, जैकेट, गर्म सूट, ब्लेजर, शॉल, हुडी आदि की मांग ज्यादा है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज कुच्छल ने बताया कि जिलेभर में पिछले 20 दिनों में गर्म कपड़ों का करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसमें ओढ़ने-बिछाने और पहनने वाले सभी गर्म कपड़े शामिल हैं। बिक्री अच्छी होने से व्यापारियों में उत्साह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
