{"_id":"6941aceecbf55b959c0e20a4","slug":"14-people-including-a-student-injured-in-attack-by-bulls-monkeys-and-dogs-bijnor-news-c-27-1-bij1007-167570-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: सांड़, बंदरों और कुत्तों के हमले में छात्र समेत 14 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: सांड़, बंदरों और कुत्तों के हमले में छात्र समेत 14 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर एक छात्र व महिला समेत 15 लोगों पर जानवरों ने हमला कर घायल कर दिया। उधर, नगीना में नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर व मझलेटा से टीम ने 20 आवारा कुत्तों को पकड़ा है।
चौदह लोगों को कुत्तों ने काटा : अफजलगढ़ में मंगलवार को कुत्तों ने क्षेत्र के 14 लोगों को काटकर घायल कर दिया। फैजान मोहम्मद निवासी अलीपुर चौहड़, रिहाना शहजादपुर, अबरार अफजलगढ़, वर्षा भागीजोत, हरकेश साकोट, राशिद जिकरीवाला, कृष्ण कालागढ़, मालती हिदायतपुर, सुनील हसनपुर, कुलदीप केहरीपुर, नोमान अफजलगढ़, हिमांशी माधोवाला, नेहा बादीगढ़ व तानिया मानियावाला को कुत्तों ने काट लिया। सभी को सीएचसी पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए।
स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर बंदरों का हमला
पैजनिया। मंगलवार की अपराह्न करीब तीन बजे प्राथमिक स्कूल से घर लौट रहे ग्राम मलपुरा निवासी महेश के पुत्र सुमित पर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों ने छात्र के हाथ से स्कूल बैग छीनकर फाड़ दिया। छात्र के पैरों पर बंदरों के पंजों के निशान हैं। उधर से जा रहे बाइक सवार ने रुककर बंदरों को भगाया।
पशुशाला में काम कर रही महिला पर सांड़ ने किया हमला
नहटौर। मंगलवार को गांव टपरौला में पशुशाला में काम कर रही शकुंतला (52) पत्नी जयपाल सिंह पर बाहर से आए एक सांड़ ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से सांड़ को भगाकर महिला की जान बचाई। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
चौदह लोगों को कुत्तों ने काटा : अफजलगढ़ में मंगलवार को कुत्तों ने क्षेत्र के 14 लोगों को काटकर घायल कर दिया। फैजान मोहम्मद निवासी अलीपुर चौहड़, रिहाना शहजादपुर, अबरार अफजलगढ़, वर्षा भागीजोत, हरकेश साकोट, राशिद जिकरीवाला, कृष्ण कालागढ़, मालती हिदायतपुर, सुनील हसनपुर, कुलदीप केहरीपुर, नोमान अफजलगढ़, हिमांशी माधोवाला, नेहा बादीगढ़ व तानिया मानियावाला को कुत्तों ने काट लिया। सभी को सीएचसी पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर बंदरों का हमला
पैजनिया। मंगलवार की अपराह्न करीब तीन बजे प्राथमिक स्कूल से घर लौट रहे ग्राम मलपुरा निवासी महेश के पुत्र सुमित पर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों ने छात्र के हाथ से स्कूल बैग छीनकर फाड़ दिया। छात्र के पैरों पर बंदरों के पंजों के निशान हैं। उधर से जा रहे बाइक सवार ने रुककर बंदरों को भगाया।
पशुशाला में काम कर रही महिला पर सांड़ ने किया हमला
नहटौर। मंगलवार को गांव टपरौला में पशुशाला में काम कर रही शकुंतला (52) पत्नी जयपाल सिंह पर बाहर से आए एक सांड़ ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से सांड़ को भगाकर महिला की जान बचाई। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
