Bijnor: कैंटीन संचालक और भाई पर लाठी-डंडों से हमला, सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल
चांदपुर में कैंटीन संचालक और उसके भाई को रास्ते में रोककर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
विस्तार
बिजनौर जनपद के चांदपुर-स्याऊ मार्ग पर सरगम टाकीज के पास कुछ युवकों ने कैंटीन संचालक और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित अमित वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला पतियापाड़ा का रहने वाला है और दत्तियाना अड्डे पर शराब की दुकान के पास कैंटीन चलाता है।
लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला
रविवार सुबह करीब दस बजे अमित वर्मा अपने भाई रोहित वर्मा के साथ कैंटीन जा रहा था। जैसे ही दोनों सरगम सिनेमा के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से अमित के सिर पर लोहे की रॉड से भी वार किया गया।
मोबाइल और नकदी भी ले गए आरोपी
मारपीट में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान रोहित वर्मा का एक मोबाइल फोन और करीब 7,700 रुपये मौके पर गिर गए, जिन्हें आरोपी उठाकर ले गए। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोहल्ला शांतिकुंज निवासी रोहित पुत्र महिपाल सिंह, आकाश, अभय, निर्भय सैनी और मोहल्ला चिम्मन निवासी अमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
