{"_id":"6952db0700741fb591057b7d","slug":"the-district-panchayats-bulldozer-will-run-on-illegal-colonies-in-the-villages-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-168673-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गांव-देहात की अवैध कॉलोनियों पर चलेगा जिला पंचायत का बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गांव-देहात की अवैध कॉलोनियों पर चलेगा जिला पंचायत का बुलडोजर
विज्ञापन
बिजनौर में विकास भवन सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित सदस्यगण। संवाद
विज्ञापन
-जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक में तमाम प्रस्तावों पर लगी मुहर
-वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना को भी किया गया पास
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। गांव-देहात में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिला पंचायत का बुलडोजर चलेगा। यह प्रस्ताव जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक में पास किया किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना के साथ साथ अन्य प्रस्ताव भी पास कर दिए गए। अधिकारियों की गैर-मौजूदगी का भी मुद्दा छाया रहा।
सोमवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने की। संचालन कर रहे एएमए विकास मिश्रा ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर चर्चा की। जिस पर सदस्यों ने सहमति जाहिर की। इसके साथ ही जी- राम-जी के श्रमिक दिवस सृजित करने के प्रस्ताव को भी पास किया गया। जर्जर भवनों को तोड़कर नए तरीके से बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना के साथ साथ अन्य प्रस्ताव भी पास कर दिए गए। साथ ही ग्रामीण इलाकों में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने, पालिका क्षेत्र से सटे हुए ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई को लेकर शुल्क लगाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
बैठक में अधिकारियों की गैर माैजूदगी का मुद्दा उठा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि वन विभाग से डीएफओ और एसडीओ नहीं आए हैं। पिछली बैठक में भी नहीं पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद रेंजर ने एडीओ के बाहर होने की बात कही, जिस एक जिला पंचायत सदस्य में उनके ऑफिस में ही होने का हवाला देते हुए कटाक्ष कर दिया। एक सदस्य ने कहा कि जिले में आम के हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। आम किसान को पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिलती जबकि कॉलाेनाइजरों को रात में पेड़ काटने के लिए विभाग इशारा कर देता है।
रेंजर ने बताया कि इस साल 21 गुलदार पकड़े गए हैं, जिनमें 11 गुलदार जिला पंचायत की ओर से मुहैया कराए गए पिंजरों में फंसे हैं। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बोले कि जिला पंचायत के पिंजरे मजबूत हैं, जिनकी खरीदारी में कोई भ्रष्टाचार या गुणवत्ता से समझौता नहीं हुआ था।
बैठक में नूरपुर विधायक रामातौर सैनी, ब्लॉक प्रमुख हल्दौर बिजेंद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद राठी आदि समेत कई विभागों के अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
-वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना को भी किया गया पास
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। गांव-देहात में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर जिला पंचायत का बुलडोजर चलेगा। यह प्रस्ताव जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक में पास किया किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना के साथ साथ अन्य प्रस्ताव भी पास कर दिए गए। अधिकारियों की गैर-मौजूदगी का भी मुद्दा छाया रहा।
सोमवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने की। संचालन कर रहे एएमए विकास मिश्रा ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग पर चर्चा की। जिस पर सदस्यों ने सहमति जाहिर की। इसके साथ ही जी- राम-जी के श्रमिक दिवस सृजित करने के प्रस्ताव को भी पास किया गया। जर्जर भवनों को तोड़कर नए तरीके से बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना के साथ साथ अन्य प्रस्ताव भी पास कर दिए गए। साथ ही ग्रामीण इलाकों में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने, पालिका क्षेत्र से सटे हुए ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई को लेकर शुल्क लगाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में अधिकारियों की गैर माैजूदगी का मुद्दा उठा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि वन विभाग से डीएफओ और एसडीओ नहीं आए हैं। पिछली बैठक में भी नहीं पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद रेंजर ने एडीओ के बाहर होने की बात कही, जिस एक जिला पंचायत सदस्य में उनके ऑफिस में ही होने का हवाला देते हुए कटाक्ष कर दिया। एक सदस्य ने कहा कि जिले में आम के हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। आम किसान को पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिलती जबकि कॉलाेनाइजरों को रात में पेड़ काटने के लिए विभाग इशारा कर देता है।
रेंजर ने बताया कि इस साल 21 गुलदार पकड़े गए हैं, जिनमें 11 गुलदार जिला पंचायत की ओर से मुहैया कराए गए पिंजरों में फंसे हैं। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बोले कि जिला पंचायत के पिंजरे मजबूत हैं, जिनकी खरीदारी में कोई भ्रष्टाचार या गुणवत्ता से समझौता नहीं हुआ था।
बैठक में नूरपुर विधायक रामातौर सैनी, ब्लॉक प्रमुख हल्दौर बिजेंद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद राठी आदि समेत कई विभागों के अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

बिजनौर में विकास भवन सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित सदस्यगण। संवाद
