Bijnors: ऑनलाइन बिक्री बढ़ने से प्रभावित हुआ स्थानीय बाजार, घर बैठे की जा रही खरीदारी
डिजिटल युग में ऑनलाइन खरीदारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय बाजार पर भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है।
विस्तार
डिजिटल युग में ऑनलाइन खरीदारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय बाजार पर भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। ऑनलाइन खरीदारी की वजह से 35 प्रतिशत तक बिजनौर का स्थानीय बाजार प्रभावित हुआ है। उपभोक्ता अब घर बैठे अपनी पसंद के हिसाब से उत्पादों की खरीदारी करने में रुचि दिखा रहे हैं।
महानगरों के बाद बिजनौर में भी ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ा है। एक क्लिक में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, स्पोर्ट्स आइटम समेत रोजमर्रा की जरूरतों का सामान मंगाया जा रहा है। इससे परंपरागत दुकानों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल रहे भारी डिस्काउंट, कैशबैक और होम डिलीवरी की सुविधा ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। खासकर कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पोर्ट्स से जुड़े उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री सबसे अधिक हो रही है।
यही कारण है कि स्थानीय दुकानों पर ग्राहकों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में बिजनौर शहर में 10 से अधिक स्पोर्ट्स से जुड़ी दुकानें बंद हो चुकी हैं। इसके अलावा रेडीमेड कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक्स की कई छोटी दुकान बंद हो गईं हैं।
प्रतिस्पर्धा में स्थानीय बाजार पर हावी ऑनलाइन बाजार
प्रतिस्पर्धा के इस दौर स्थानीय पर ऑनलाइन बाजार हावी है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कुछ दुकानदारों ने ऑनलाइन भी काम करना शुरू कर दिया है। बढ़ती महंगाई के बीच इससे मुश्किलें अधिक बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करने होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं शुरू कर रहे हैं। ताकि ग्राहकों को जोड़े रखा जा सके।
क्या बोले व्यापारी
ऑनलाइन बिक्री की वजह से स्थानीय बाजार करीब 35 प्रतिशत तक घटा है। ऑनलाइन रेडिमेड, स्पोर्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। कुछ व्यापारियों ने मजबूरी में अपनी दुकान भी बंद कर दी है। - मनोज कुच्छल, जिलाध्यक्ष, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल
बदलते दौर में स्थानीय बाजार को बचाने के लिए व्यापारी जद्दोजहद कर रहे हैं। गुणवत्ता, भरोसे और व्यक्तिगत संबंधों की वजह से व्यापारी अपना कारोबार चला रहे हैं। ऑनलाइन बिक्री होने से लोग दुकानों पर खरीदारी घट गई है। - अवनीश अग्रवाल, चेयरमैन, आईआईए, बिजनौर
डिजिटल युग की वजह से स्थानीय बाजार पिछड़ गया है। पहले की तुलना में खरीदारी घटी है। पहले ग्राहक कपड़ों के कई-कई पीस खरीदते हैं। लेकिन, अब कम कपड़े खरीद रहे हैं। ....अनिल गंभीर, व्यापारी
पिछले पांच वर्षों में लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की। अब धीरे-धीरे फिर से लोग स्थानीय बाजार पर विश्वास जताने लगे हैं। क्योंकि, ऑनलाइन खरीदारी में पैसे अच्छे सामान के देते हैं लेकिन सामान कुछ और आता है। स्थानीय बाजार में गुणवत्तापूर्ण और ऑनलाइन से सस्ता कपड़ा है। ....विकास कुमार सेतिया, व्यापारी
