{"_id":"68c40c8cc4a026470109a2f4","slug":"bijnor-meerut-pauri-highway-opened-for-all-vehicles-was-closed-due-to-fear-of-embankment-breach-and-flood-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: सभी वाहनों के लिए खोला गया मेरठ-पौड़ी हाईवे, तटबंध टूटने और बाढ़ आने की आशंका में किया था बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: सभी वाहनों के लिए खोला गया मेरठ-पौड़ी हाईवे, तटबंध टूटने और बाढ़ आने की आशंका में किया था बंद
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 12 Sep 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
नौ सितंबर को तटबंध टूटने के बाद हाईवे को छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया था। हालांकि हालात और ज्यादा खराब नहीं हुए और मरम्मत के बाद बिजनौर बैराज मार्ग को खोल दिया गया।

बिजनौर बैराज।
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया गया। यातायात पुलिस ने बिजनौर बैराज मार्ग को बंद करने के लिए लगाए गए बैरियर को हटा लिया। दरअसल गंगा का तटबंध टूटने और सड़क पर कभी भी पानी आने की आशंका के चलते बिजनौर बैराज मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी।

Trending Videos
शुक्रवार को नेशनल हाईवे और सिंचाई विभाग के अफसरों ने मंथन के बाद सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए हामी भर दी। पुलिस के यातायात प्रभारी रवि नैन ने अलग अलग चौराहों पर रखे बैरियर को हटा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पिछले दिनों करीब नौ मीटर तटबंध को गंगा की धारा ने काट डाला। ऐसे में तटबंध के टूटने से बाढ़ आने की आशंका के बाद मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे को आठ सितंबर को बंद कर दिया था। नौ सितंबर को बाइक और कार के लिए भी यह रास्ता बंद कर दिया गया।
हालांकि पानी नहीं आया तो दस सितंबर की सुबह बाइक और कारों को निकलने की अनुमति दे दी गई। इसके बाद बसों का संचालन भी शुरू कर दिया गया था। मगर ट्रक और अन्य मालवाहक वाहन शुक्रवार की दोपहर से चलने चालू हुए।
पहले भी बंद रह चुका है यह मार्ग
आठ अगस्त को मालन नदी का तटबंध टूटने के कारण हाईवे पर पानी आया तो यह सड़क आवाजाही के बंद कर दी गई थी। फिर बैराज के पुल में खराबी आ गई। बैराज पुल की मरम्मत करनी पड़ी।
आठ अगस्त को मालन नदी का तटबंध टूटने के कारण हाईवे पर पानी आया तो यह सड़क आवाजाही के बंद कर दी गई थी। फिर बैराज के पुल में खराबी आ गई। बैराज पुल की मरम्मत करनी पड़ी।