{"_id":"68c675d007ba8c456100b9f1","slug":"bijnor-the-bull-came-after-the-farmer-lifted-him-on-his-horns-and-threw-him-death-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: किसान के पीछे आया सांड, सींगों पर उठाकर पटका, गिरने के बाद भी पेट में मारता रहा टक्कर, मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: किसान के पीछे आया सांड, सींगों पर उठाकर पटका, गिरने के बाद भी पेट में मारता रहा टक्कर, मौके पर मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
मोहल्ला अफगानान निवासी आरिफ खेतों पर काम करने पैदल ही जा रहा था। अचानक पीछे से आए सांड ने हमला कर दिया। आरिफ ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। ग्रामीणों में आवारा पशुओं और प्रशासन के प्रति गुस्सा है।

आरिफ की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहसपुर कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी किसान मो. आरिफ (50) को सांड़ ने पटककर मार डाला। किसान अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी छुट्टा सांड़ ने पीछे से हमला कर दिया।

Trending Videos
सहसपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी मो. आरिफ शुक्रवार सुबह अपने खेत पर काम करने गाया था। इस दौरान पीछे से आए सांड़ ने आरिफ को सींगों पर उठाकर पटक दिया। नीचे गिरे आरिफ पर भी सांड़ टक्कर मारता रहा। आरिफ की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में मौजूद आदिल, अनीस और लईक दौड़े। उन्होंने किसी तरह से सांड़ को भगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर हालत में आरिफ को पहले धामपुर और इसके बाद मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां आरिफ ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद से सहसपुर व आसपास के गांवों में लोगों में दहशत का माहौल है। किसानों का कहना है कि आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों की जान भी ले रहे हैं। किसानों ने गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाने की मांग की।