{"_id":"693db3f5975209ee8b0cf624","slug":"bijnor-news-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-167364-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: साइबर ठगों ने स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक से 47 हजार ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: साइबर ठगों ने स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक से 47 हजार ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। साइबर ठगों ने स्वास्थ्य विभाग के डीयूएससी को शिकार बनाते हुए उनके खाते में से 47 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात नितिन कुमार गौड़ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि फोन पर एसबीआई के नाम से एक मेसेज आया। मेसेज में योनो एप का लिंक था, जिसमें लिखा था कि उनके प्वाइंट जमा हो गए है। उस लिंक पर क्लिक करते ही आधार नंबर मांगा गया। नितिन कुमार ने अपना आधार नंबर भी दर्ज कर दिया। इसके बाद ओटीपी मालूम किया और इंटरनेट बैंकिंग की आईडी पूछी।
यह बताते ही खाते से रकम ट्रांसफर होने लगी। शुरुआत में 46 हजार ट्रांसफर किए, कुल मिलाकर 47500 रुपये निकाल लिए गए। रकम ट्रांसफर होती देख पीड़ित ने तुरंत ही एसबीआई के टोल फ्री नंबर कॉल करके एटीएम और इंटरनेट बैकिंग बंद करा दी।
पुलिस की शुरुआती जांच में ही सामने आया कि खाते से उड़ाई गई रकम कोलकाता में स्थित कैनरा बैंक के एक खाते में पहुंची है, जिसे तुरंत ही निकाल भी लिया गया है। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात नितिन कुमार गौड़ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि फोन पर एसबीआई के नाम से एक मेसेज आया। मेसेज में योनो एप का लिंक था, जिसमें लिखा था कि उनके प्वाइंट जमा हो गए है। उस लिंक पर क्लिक करते ही आधार नंबर मांगा गया। नितिन कुमार ने अपना आधार नंबर भी दर्ज कर दिया। इसके बाद ओटीपी मालूम किया और इंटरनेट बैंकिंग की आईडी पूछी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बताते ही खाते से रकम ट्रांसफर होने लगी। शुरुआत में 46 हजार ट्रांसफर किए, कुल मिलाकर 47500 रुपये निकाल लिए गए। रकम ट्रांसफर होती देख पीड़ित ने तुरंत ही एसबीआई के टोल फ्री नंबर कॉल करके एटीएम और इंटरनेट बैकिंग बंद करा दी।
पुलिस की शुरुआती जांच में ही सामने आया कि खाते से उड़ाई गई रकम कोलकाता में स्थित कैनरा बैंक के एक खाते में पहुंची है, जिसे तुरंत ही निकाल भी लिया गया है। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
