Weather: बिजनौर में कोहरे का कहर, दृश्यता 2 मीटर से भी कम; हाईवे पर दिन भर थमी रफ्तार
बिजनौर जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। हाईवे पर दृश्यता 2 मीटर से भी कम रह गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम में बदलाव से ठंड भी बढ़ गई है।
विस्तार
बिजनौर जिले में बुधवार तड़के से ही घना कोहरा छा गया। कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक रही कि हाईवे पर दृश्यता घटकर महज दो मीटर रह गई। वाहन चालकों को आगे का रास्ता देख पाना मुश्किल हो गया।
बारिश की तरह बरसता दिखा कोहरा
घना कोहरा बारिश की तरह बरसता नजर आया, जिससे सड़कों पर वाहनों की गति बेहद धीमी हो गई। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने अपने वाहन रोककर कोहरा छंटने का इंतजार किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: कभी चयन न होने पर छोड़ना चाहते थे क्रिकेट, आज 14.20 करोड़ में IPL स्टार बने प्रशांतवीर
ठंड बढ़ने से लोग परेशान
मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण ठंड में भी इजाफा महसूस किया गया। अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को सर्दी का तीखा अहसास हुआ।
स्कूल और बाजार जाने वालों को दिक्कत
सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और बाजार खुलने के समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण आम दिनचर्या प्रभावित रही।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। कोहरे में फॉग लाइट का प्रयोग करने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है।
