{"_id":"694e347eca3f8601c60f699b","slug":"bijnor-sameer-murdered-in-love-affair-uncle-gave-betel-nut-worth-rs-20-lakh-strangulated-with-muffler-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: चचेरी बहन से प्यार करता था समीर, चाचा ने ही दे दी 20 लाख रुपये की सुपारी, मफलर से घोंटा गला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: चचेरी बहन से प्यार करता था समीर, चाचा ने ही दे दी 20 लाख रुपये की सुपारी, मफलर से घोंटा गला
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:38 PM IST
सार
समीर अपनी चचेरी बहन से प्रेम करता था। दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर चाचा रफीक और उसके दो बेटों ने समीर को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद चाचा ने दिल्ली निवासी तांत्रिक को हत्या की सुपारी दे दी।
विज्ञापन
समीर की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चचेरी बहन से मोहब्बत करने पर समीर को मौत के घाट उतारा गया। समीर के चाचा ने भाड़े के हत्यारों से भतीजे समीर की हत्या कराई। समीर को रास्ते से हटाने के लिए चाचा ने 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
Trending Videos
जलालाबाद के निकट हाईवे पर किरतपुर के मोहल्ला अहमद खेल निवासी समीर (25) का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। समीर अपनी चचेरी बहन से मोहब्बत करता था। समीर को रास्ते से हटाने के लिए उसके चाचा मोहल्ला अहमद खेल निवासी रफीक ने अपने पुत्रों राहत और रफत के साथ योजना बनाकर भाड़े के हत्यारों से समीर को ठिकाने लगवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 दिसंबर को हुई समीर की हत्या मामले में समीर के पिता दिलशाद ने रफीक और उसके दोनों पुत्रों राहत व रफत और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। सीओ नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस, स्वाट और नजीबाबाद पुलिस टीम ने मामले की विवेचना की। विवेचना में नाम आने पर नजीबाबाद के मुगलूशाह निवासी अरशद पुत्र रशीद को गिरफ्तार किया।
अरशद की गिरफ्तारी के बाद घटना की तह खुलती गई। रफीक ने अपने पुत्रों से मिलकर दिल्ली के झाड़ फूंक करने वाले जैनुल से संपर्क किया। समीर को रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख रुपये का सौदा हुआ। जैनुल ने महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर समीर को विश्वास में लिया और साथियों के साथ मफलर से गला घोंटकर उसे ठिकाने लगा दिया।
थाना प्रभारी राहुल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सचिन मलिक, सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार ने उपनिरीक्षकों नरेंद्र शर्मा, नक्षत्र पाल, सौरभ सिंह, समय पाल के साथ मामले का खुलासा किया। पुलिस ने किरतपुर निवासी रफीक अहमद, उसके पुत्र राहत व रफत और अरशद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक समीर का टूटा हुआ मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त कार और मफलर भी बरामद कर लिया।
घटना को अंजाम देने वाले भाड़े के हत्यारों दिल्ली निवासी जैनुल और सलीम, संभल निवासी आरिफ की पुलिस तलाश में जुटी है। एएसपी सिटी डॉ. केजी सिंह ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या के फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
