{"_id":"694e3695188bbd48c302c0c6","slug":"up-narcotics-action-in-bijnor-6-14-lakh-tablets-injections-worth-rs-1-50-crore-seized-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बिजनौर में नारकोटिक्स की कार्रवाई, ट्रामाडोल, अल्प्राजोल समेत 1.50 करोड़ की 6.14 लाख टैबलेट-इंजेक्शन जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिजनौर में नारकोटिक्स की कार्रवाई, ट्रामाडोल, अल्प्राजोल समेत 1.50 करोड़ की 6.14 लाख टैबलेट-इंजेक्शन जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:47 PM IST
सार
Bijnor News: नारकोटिक्स एसपी मनोज नरवाल ने टीम के साथ मेडिसिल प्वाइंटर मेडिकल स्टोर पर छापा मार दिया। टीम ने यहां से करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की अवैध दवाइयां बरामद की।
विज्ञापन
जब्त की गई दवाएं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मेडिसिन प्वाइंट मेडिकल स्टोर पर बरेली सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम ने बृहस्पतिवार को छापा मारा। टीम ने ट्रामाडोल, अल्प्राजोल, पेंटाजोसिन की छह लाख 14 हजार टैबलेट और इंजेक्शन जब्त की। टीम ने अवैध बाजार में इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई है। जब्त दवाई को शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
Trending Videos
नारकोटिक्स टीम के साथ आई पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
इनपुट के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स एसपी मनोज नरवाल के नेतृत्व में छह सदस्य टीम ने बिजनौर में मेडिसिन प्वाइंट पर छापा मारा। इसके प्रोपराइटर सुधाकर रस्तोगी हैं। टीम के छापे की किसी को भनक तक नहीं लगी। टीम ने ट्रामाडोल, अल्प्राजोल, पेंटाजोसिन के टेबलेट और इंजेक्शन जब्त किए। इसमें टैबलेट, इंजेक्शन, कैप्सूल शामिल हैं। इसके अलावा टीम को इस हॉलसेल मेडिकल स्टोर से कोडीन युक्त सिरप की भी कुछ शीशी बरामद हुई। कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार शाम को टीम जब्त दवाई को लेकर कोर्ट पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स के एसपी मनोज नरवाल ने बताया कि फर्म मेडिसिन प्वाइंट के खिलाफ नारकोटिक्स की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी कार्रवाई चल रही है। इन दवाइयों का प्रयोग सही माध्यम से नहीं किया जा रहा था। इसी इनपुट पर छापेमारी की गई। सैंपलिंग के लिए दवाई को थाने में रखा गया गया है।
