{"_id":"697c9df866ba4df4ae066572","slug":"bijnor-seven-people-were-bitten-by-dogs-in-bhatiana-they-are-also-suddenly-attacking-two-wheeler-riders-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: भटियाना में सात लोगों को कुत्तों ने काटा, दोपहिया वाहन सवारों पर भी अचानक कर रहे हमला, हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: भटियाना में सात लोगों को कुत्तों ने काटा, दोपहिया वाहन सवारों पर भी अचानक कर रहे हमला, हादसे का खतरा
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 30 Jan 2026 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार
भटियाना गांव में दो सालके बच्चे समेत सात लोगों को कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। ग्रामीणों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
धामपुर क्षेत्र के गांव भटियाना में पिछले कई दिन से कुत्तों का आतंक बना हुआ है। कुत्ते अब तक सात लोगों को हमला कर जख्मी कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों से कुत्तों को पकड़ने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
Trending Videos
गांव के मास्टर सुधीर चौहान, केशव, भूपेंद्र आदि ने बताया कि उनके गांव में पिछले एक सप्ताह से कुत्तों का आतंक है। कुत्ते अब तक गांव की प्रधान ज्योति के पति सिंधु प्रताप सिंह, उनके ससुर अर्जुन सिंह, गांव की चंचल रानी, चंद्रकांता, चंद्रकला और दो साल के बच्चे नन्हे आदि को हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में जो भी व्यक्ति दोपहिया वाहन से आता नजर आ रहा है, तो कुत्ते उसके पीछे दौड़ लगाकर हमला करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में एक्सडेंट का भी डर है। कुत्तों की डर की वजह से गांव के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बताया कि उन्होंने वन विभाग के रेंजर को घटना से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
