नजीबाबाद। यूजीसी के सामान्य विनियम 2026 के प्रावधानों के विरोध में क्षत्रिय राजपूत सभा और सवर्ण समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
जिला क्षत्रिय राजपूत सभा और सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने यूजीसी को लेकर नगर में प्रदर्शन किया। हाईवे फ्लाईओवर से जुलूस के रूप में प्रदर्शनकारी सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जिला क्षत्रिय राजपूत सभा के ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज सिंह, बार संघ अध्यक्ष सर्वेश गहलौत, डॉ.अशोक गहलौत, अरुण गहलौत, सुशील चौहान, सतीश चौहान के नेतृत्व में स्वर्ण समाज के लोगों ने सरकार पर यूजीसी प्रावधानों के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।
उन्होंने न्याय, योग्यता एवं शैक्षणिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रावधानों में बदलाव की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी प्रावधानों की विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और सीओ नितेश प्रताप सिंह को दिया। प्रदर्शन में केपी सिंह, लोकेंद्र सिंह, सुभाष चौहान, रसिक चौहान, राजवीर सिंह, विपिन राज चौहान सहित अनेक लोग शामिल रहे।