{"_id":"694a687966a9d2b3fb022806","slug":"bijnor-the-cock-captured-in-the-cage-crowed-as-soon-as-the-day-broke-the-leopard-got-trapped-in-the-hunt-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: पिंजरे में कैद मुर्गे ने दिन निकलते ही लगाई बांग, शिकार के चक्कर में आ फंसा तेंदुआ, खूब गुर्राया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: पिंजरे में कैद मुर्गे ने दिन निकलते ही लगाई बांग, शिकार के चक्कर में आ फंसा तेंदुआ, खूब गुर्राया
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 23 Dec 2025 03:31 PM IST
सार
गांव धनसिनी में किसान अरविंद के खेत में से गुलदार (तेंदुए) के गुर्राने की आवाज आई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां मुर्गों के साथ ही गुलदार फंसा हुआ था। इस खेत में एक सप्ताह में दूसरा गुलदार पिंजरे में फंसा है।
विज्ञापन
पिंजरे में फंसा तेंदुआ और उसे घेरे खड़े लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जलालाबाद क्षेत्र के धनसिनी में एक और गुलदार पिंजरे में कैद हुआ। पिंजरे में कैद मुर्गों के बांग लगाते ही गुलदार भूख मिटाने पहुंचा और पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को अपने साथ ले गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण गुलदार को देखने पहुंचे।
Trending Videos
गांव धनसिनी क्षेत्र में तीन माह में चौथा गुलदार मंगलवार तड़के पिंजरे में कैद हो गया। अरविंद के खेत में रखे पिंजरे में वन कर्मियों ने दो मुर्गे रखे थे। इस पिंजरे में आकर गुलदार कैद हो गया। गुलदार फंसने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में पहुंच गए। वन विभाग को गुलदार पिंजरे में कैद होने की सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुलदार को अपने साथ ले गए। इसे जांच पड़ताल के बाद घने जंगल में छोड़ा जाएगा या फिर किसी चिड़ियाघर में भेजा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरविंद के खेत में सात दिन में दूसरा गुलदार फंसा
अरविंद के ही खेत में रखे पिंजरे में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। अन्य गुलदार क्षेत्र में होने की अभी ग्रामीणों को संभावना है।
