{"_id":"6965461d59bfa7532d0c4e17","slug":"bike-collided-with-tractor-trolley-mother-and-son-died-nahtaur-jam-tractor-trolley-gayi-villagers-rude-people-muddy-bijnor-news-c-27-1-bij1007-169784-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत
विज्ञापन
हल्दौर में बिलाई के पास सड़क दुर्घटना में मरने वाले शिवम का फाइल फोटो।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हल्दौर/नहटौर(बिजनाैर)। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव बिलाई के पास सड़क पर गिरी मैली पर फिसलने से अनियंत्रित होकर बाइक आगे चली रही मैली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार प्रशांत कुमार उर्फ शिवम (16) पुत्र ओमप्रकाश व उसकी मां बीना देवी (42) निवासी ग्राम रुखड़ियो थाना नहटौर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रुखड़ियो के सामने नहटौर-झालू रोड पर जाम लगा दिया।
प्रशांत कुमार अपनी मां बीना देवी को दवाई दिलाने बिजनौर आया था। शाम को वापस जाते समय बिलाई मिल के पास पहुंचा तो दोनों हादसे का शिकार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार गांव बिलाई के चीनी मिल से मैली लेकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नहटौर की ओर जा रही थी। ट्रॉली में से सड़क पर गिरी मैली पर प्रशांत की बाइक फिसलकर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई। महिला ट्रैक्टर-ट्राॅली के पहिए के नीचे आने से कुचल गई। प्रशांत कक्षा 11 का छात्र था तथा राजस्थान के जयपुर में रहकर क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहा था। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गया।
बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे का पता लगते ही ग्राम रुखड़ियो में ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली नहटौर-झालू रोड पर खड़े कर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की। लोग आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के आश्वासन पर लगभग दो घंटे बाद रात आठ बजे जाम खोला गया।
Trending Videos
हल्दौर/नहटौर(बिजनाैर)। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव बिलाई के पास सड़क पर गिरी मैली पर फिसलने से अनियंत्रित होकर बाइक आगे चली रही मैली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार प्रशांत कुमार उर्फ शिवम (16) पुत्र ओमप्रकाश व उसकी मां बीना देवी (42) निवासी ग्राम रुखड़ियो थाना नहटौर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रुखड़ियो के सामने नहटौर-झालू रोड पर जाम लगा दिया।
प्रशांत कुमार अपनी मां बीना देवी को दवाई दिलाने बिजनौर आया था। शाम को वापस जाते समय बिलाई मिल के पास पहुंचा तो दोनों हादसे का शिकार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार गांव बिलाई के चीनी मिल से मैली लेकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नहटौर की ओर जा रही थी। ट्रॉली में से सड़क पर गिरी मैली पर प्रशांत की बाइक फिसलकर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई। महिला ट्रैक्टर-ट्राॅली के पहिए के नीचे आने से कुचल गई। प्रशांत कक्षा 11 का छात्र था तथा राजस्थान के जयपुर में रहकर क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहा था। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे का पता लगते ही ग्राम रुखड़ियो में ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली नहटौर-झालू रोड पर खड़े कर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की। लोग आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के आश्वासन पर लगभग दो घंटे बाद रात आठ बजे जाम खोला गया।

हल्दौर में बिलाई के पास सड़क दुर्घटना में मरने वाले शिवम का फाइल फोटो।

हल्दौर में बिलाई के पास सड़क दुर्घटना में मरने वाले शिवम का फाइल फोटो।