{"_id":"6965417f24f202786a085394","slug":"goods-worth-ten-lakhs-including-jeans-and-ready-made-lehengas-burnt-in-fire-bijnor-news-c-27-1-bij1007-169742-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: आग से जींस और तैयार लहंगों समेत दस लाख का सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: आग से जींस और तैयार लहंगों समेत दस लाख का सामान जला
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
ग्राम पपसरा निवासी मन्नान कच्चा माल लाकर तैयार कराता है कपड़े
गोदामनुमा कमरे में रात में लगी आग, आग लगने के कारण का नहीं लगा पता
संवाद न्यूज एजेंसी
नहटौर। गांव पपसरा में अब्दुल मन्नान पुत्र इकबाल अंसारी की गोदामनुमा कमरे में रविवार देर रात आग लग गई। वहां रखा जींस व लहंगों का तैयार व कच्चा माल, घरेलू सामान और अन्य उपयोगी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। पीड़ित के अनुसार आग से उसे करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
अब्दुल मन्नान ने बताया कि वह बाहर से कच्चा माल मंगाकर गांव में घर-घर जींस पैंट सिलवाने तथा लहंगों पर नग आदि लगवाने का कार्य करता है। तैयार और कच्चा माल वह अपने गोदामनुमा कमरे में रखता है। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे वह कमरा बंद कर अपने घर में सोने चला गया था। देर रात किसी समय बैठक में आग लग गई जिसकी भनक किसी को नहीं लगी।
करीब साढ़े तीन बजे सामान गिरने की आहट सुनकर उसकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो कमरे से आग की लपटें उठ रहीं थीं। परिजनों व ग्रामीण की मदद से पानी डालकर और अन्य साधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीब सौ लहंगे, साढ़े तीन हजार जींस का तैयार व कच्चा माल, दो बाइकें, सिलाई मशीन, फ्रिज, सोफा, कूलर समेत फर्नीचर आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।
सूचना मिलने पर लेखपाल परवेज आलम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। लेखपाल ने बताया कि नुकसान का आकलन कर लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
-- आग बुझाने के दौरान बड़ा हादसा टला
नहटौर। आग बुझाने के दौरान अब्दुल मन्नान का पैर टूटे बिजली के तार पर जा पड़ा जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर परिजनों ने उन्हें तुरंत खींच लिया जिससे उनकी जान बच गई। यदि समय रहते परिजन उसे नहीं खींचते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Trending Videos
ग्राम पपसरा निवासी मन्नान कच्चा माल लाकर तैयार कराता है कपड़े
गोदामनुमा कमरे में रात में लगी आग, आग लगने के कारण का नहीं लगा पता
संवाद न्यूज एजेंसी
नहटौर। गांव पपसरा में अब्दुल मन्नान पुत्र इकबाल अंसारी की गोदामनुमा कमरे में रविवार देर रात आग लग गई। वहां रखा जींस व लहंगों का तैयार व कच्चा माल, घरेलू सामान और अन्य उपयोगी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। पीड़ित के अनुसार आग से उसे करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
अब्दुल मन्नान ने बताया कि वह बाहर से कच्चा माल मंगाकर गांव में घर-घर जींस पैंट सिलवाने तथा लहंगों पर नग आदि लगवाने का कार्य करता है। तैयार और कच्चा माल वह अपने गोदामनुमा कमरे में रखता है। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे वह कमरा बंद कर अपने घर में सोने चला गया था। देर रात किसी समय बैठक में आग लग गई जिसकी भनक किसी को नहीं लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब साढ़े तीन बजे सामान गिरने की आहट सुनकर उसकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो कमरे से आग की लपटें उठ रहीं थीं। परिजनों व ग्रामीण की मदद से पानी डालकर और अन्य साधनों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीब सौ लहंगे, साढ़े तीन हजार जींस का तैयार व कच्चा माल, दो बाइकें, सिलाई मशीन, फ्रिज, सोफा, कूलर समेत फर्नीचर आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।
सूचना मिलने पर लेखपाल परवेज आलम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। लेखपाल ने बताया कि नुकसान का आकलन कर लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
नहटौर। आग बुझाने के दौरान अब्दुल मन्नान का पैर टूटे बिजली के तार पर जा पड़ा जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर परिजनों ने उन्हें तुरंत खींच लिया जिससे उनकी जान बच गई। यदि समय रहते परिजन उसे नहीं खींचते तो बड़ा हादसा हो सकता था।