{"_id":"68223f2a3f98f1c7190aa8a3","slug":"chand-was-murdered-by-strangulation-bijnor-news-c-27-1-bij1007-149724-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गला दबाकर की गई थी चांद की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गला दबाकर की गई थी चांद की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Tue, 13 May 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन


बढ़ापुर। गांव अल्हैदादपुर खजवा उर्फ कोपा के किशोर की मौत गला दबाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। बढ़ापुर पुलिस घटना के चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुणे (महाराष्ट्र) में डेरा डाल दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम अल्हैदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी सात मई से लापता वाहिद के 16 वर्षीय पुत्र चांद का शव रविवार को धामपुर क्षेत्र में नहर से मिला था। पुलिस जांच में इस घटना में चार लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इनमें मृतक चांद के रिश्ते के चाचा जुल्फिकार, उसका बेटा रिहान व भाई नईम और वाहन चालक दानिश शामिल हैं। हत्या रंजिशन होने और घटना में इको स्पोर्ट गाड़ी का इस्तेमाल होना सामने आया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आने पर रविवार की देर शाम चांद के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि किशोर की मौत गला घोंटने से हुई है। इस घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। एक टीम पुणे पहुंच चुकी है। शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
मिली सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि आरोपियों ने किशोर को ईको गाड़ी में बैठाकर ले जाने वाले दिन ही उसकी हत्या की। आरोपियों के पकड़े जाने पर खुलासा होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना क्षेत्र के ग्राम अल्हैदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी सात मई से लापता वाहिद के 16 वर्षीय पुत्र चांद का शव रविवार को धामपुर क्षेत्र में नहर से मिला था। पुलिस जांच में इस घटना में चार लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इनमें मृतक चांद के रिश्ते के चाचा जुल्फिकार, उसका बेटा रिहान व भाई नईम और वाहन चालक दानिश शामिल हैं। हत्या रंजिशन होने और घटना में इको स्पोर्ट गाड़ी का इस्तेमाल होना सामने आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आने पर रविवार की देर शाम चांद के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि किशोर की मौत गला घोंटने से हुई है। इस घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। एक टीम पुणे पहुंच चुकी है। शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
मिली सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि आरोपियों ने किशोर को ईको गाड़ी में बैठाकर ले जाने वाले दिन ही उसकी हत्या की। आरोपियों के पकड़े जाने पर खुलासा होगा।