{"_id":"57699e204f1c1bb411b48425","slug":"died","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसों में दो की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसों में दो की जान गई
ब्यूरो/अमर उजाला
Updated Wed, 22 Jun 2016 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्दौर में बिलाई शुगर मिल के निकट एक बाइक सवार युवक की प्राइवेट बस की चपेट में आकर मौत हो गई। बस नहर में गिरनेे से बालबाल बच गई। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिजनौर नहटौर मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव कान्हानगंला निवासी 28 वर्षीय सतवीर सैनी पुत्र पतराम सैनी परचून की दुकान करता था। मंगलवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे वह गांव नागंलजट से बाइक से सामान की खरीदार कर वापिस घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहटौर से प्राईवेट बस बिजनौर होकर दिल्ली जा रही थी । बिलाई शुगर मिल के निकट नहर के पास पुलिया पर बाइक सवार युवक प्राइवेट बस की चपेट में आ गया । युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । बस नहर की पुलिया को तोड़कर नहर में लटक गई। बस की सवारियों मे चीखपुकार मच गई चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। बस के यात्री बामुश्किल बाहर निकले । मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीस लाख रुपये की मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया । मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रामानंद कुशवाहा, एसडीएम सदर वीके श्रीवास्तव थाना प्रभारी निरीक्षक एके शर्मा ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। कुछ देर बाद विधायक ओमकुमार मौके पर पहुंचे ।विधायक ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। मृतक के परिवार में दो बच्चों समेत पत्नी है। ग्रामीणों ने पुलिस को शव को मौके से उठाने नहीं दिया जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Trending Videos
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव कान्हानगंला निवासी 28 वर्षीय सतवीर सैनी पुत्र पतराम सैनी परचून की दुकान करता था। मंगलवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे वह गांव नागंलजट से बाइक से सामान की खरीदार कर वापिस घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहटौर से प्राईवेट बस बिजनौर होकर दिल्ली जा रही थी । बिलाई शुगर मिल के निकट नहर के पास पुलिया पर बाइक सवार युवक प्राइवेट बस की चपेट में आ गया । युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । बस नहर की पुलिया को तोड़कर नहर में लटक गई। बस की सवारियों मे चीखपुकार मच गई चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। बस के यात्री बामुश्किल बाहर निकले । मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीस लाख रुपये की मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया । मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रामानंद कुशवाहा, एसडीएम सदर वीके श्रीवास्तव थाना प्रभारी निरीक्षक एके शर्मा ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। कुछ देर बाद विधायक ओमकुमार मौके पर पहुंचे ।विधायक ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। मृतक के परिवार में दो बच्चों समेत पत्नी है। ग्रामीणों ने पुलिस को शव को मौके से उठाने नहीं दिया जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन