{"_id":"694a3be949571b8bc300d454","slug":"four-died-in-the-accident-car-collided-with-a-dumper-filled-with-mud-empty-dumper-sent-to-the-police-station-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हादसे में चार की मौत: मिट्टी भरे डंपर से हुई कार की टक्कर, थाने भेजा खाली डंपर, एसओ समेत दो सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसे में चार की मौत: मिट्टी भरे डंपर से हुई कार की टक्कर, थाने भेजा खाली डंपर, एसओ समेत दो सस्पेंड
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:21 PM IST
सार
Bijnor News: गांव अभिपुरा के पास कार और डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दिया कि डंपर मिट्टी से ऊपर तक भरा हुआ है। वहीं पुलिस ने सेटिंग करके थाने में दूसरा खाली डंपर भिजवा दिया।
विज्ञापन
चारों मृतकों की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर में डंपर और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। जिस डंपर में कार की टक्कर लगी, उसमें मिट्टी भरी थी। मगर सोमवार सुबह नांगलसोती थाने पहुंचा डंपर खाली था। घटनास्थल से मिट्टी भरे डंपर को जेसीबी से खिंचवाते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी ने जांच बैठा दी। जांच बैठी तो शाम ढलने तक असल डंपर थाने पहुंच गया। जिस पर थाना प्रभारी और एक सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
कार का ये हाल हो गया।
- फोटो : अमर उजाला
नांगल के गांव अभिपुरा के निकट डंपर और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत के बाद पुलिस ने घटना खाली डंपर से होना दर्शाया। सोमवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक झा ने जांच टीम गठित की। वीडियो में मिट्टी से ऊपर तक भरा डंपर जेसीबी धकेलकर ले जाती दिख रही है। डंपर के आगे नांगल पुलिस की गाड़ी है।
एसपी अभिषेक झा ने मामला संज्ञान में आते ही एएसपी सिटी डॉ.केजी सिंह और सीओ नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। पुलिस द्वारा नांगल थाने पर खड़े खाली डंपर की टीम ने जांच की तो कार टकराने के कोई निशान और कोई संकेत नहीं मिले।
एसपी अभिषेक झा ने मामला संज्ञान में आते ही एएसपी सिटी डॉ.केजी सिंह और सीओ नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। पुलिस द्वारा नांगल थाने पर खड़े खाली डंपर की टीम ने जांच की तो कार टकराने के कोई निशान और कोई संकेत नहीं मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव राहतखुर्द में शव आने का इंतजार करते लोग।
- फोटो : अमर उजाला
जांच टीम ने नांगल क्षेत्र के एक भट्ठे से घटना को अंजाम देने वाला डंपर बरामद कर लिया। डंपर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला। जांच टीम सोमवार की शाम भट्ठे से डंपर को लेकर थाने पहुंची। चर्चा है कि नांगल पुलिस ने मिट्टी से भरे क्षेत्र में काफी समय से दौड़ रहे डंपरों में से एक घटना होने के बाद खाली डंपर से घटना होना दर्शाने के लिए डंपर को बदल दिया। मामले की जांच में डंपर बदलवाने में लिप्त पाए जाने पर एसपी ने थाना प्रभारी नागल और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।
ये है मामला
बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर अभिपुरा गांव के सामने मिट्टी से भरे डंपर में कार जा टकराई। कार सवार सराय आलम निवासी कारी मो.इकबाल (75), गांव राहतपुर खुर्द निवासी अशफाक (65), एहतेशाम (22) और सलाउद्दीन (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर अभिपुरा गांव के सामने मिट्टी से भरे डंपर में कार जा टकराई। कार सवार सराय आलम निवासी कारी मो.इकबाल (75), गांव राहतपुर खुर्द निवासी अशफाक (65), एहतेशाम (22) और सलाउद्दीन (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष और सिपाही निलंबित
हादसे को लेकर एएसपी और सीओ ने जांच की। थानाध्यक्ष सतेंद्र मलिक और संबंधित सिपाही अंकित सैनी की लापरवाही सामने आई। रात में डंपर चलने देने और हादसे में लापरवाही पर एसपी अभिषेक झा ने थानाध्यक्ष और सिपाही को निलंबित कर दिया है।
हादसे को लेकर एएसपी और सीओ ने जांच की। थानाध्यक्ष सतेंद्र मलिक और संबंधित सिपाही अंकित सैनी की लापरवाही सामने आई। रात में डंपर चलने देने और हादसे में लापरवाही पर एसपी अभिषेक झा ने थानाध्यक्ष और सिपाही को निलंबित कर दिया है।
